हिंदुस्तान अखबार से खबर है कि दो संपादकों का एक दूसरे की जगह तबादला कर दिया गया है. हिंदुस्तान बरेली के स्थानीय संपादक कुमार अभिमन्यु को मुजफ्फरपुर का स्थानीय संपादक बनाया गया है. मुजफ्फरपुर के स्थानीय संपादक संजय कटियार को बरेली एडिशन का संपादक बना कर भेजा गया है.
ज्ञात हो कि कुमार अभिमन्यु बिहार के निवासी हैं और मुजफ्फरपुर जाकर अपने प्रदेश में पहुंच गए हैं. वहीं संजय कटियार यूपी के कानपुर के निवासी हैं तो वो भी बरेली आकर अपने प्रदेश लौट आए हैं.