रायपुर। नईदुनिया समाचार पत्र के रायपुर यूनिट में कार्यरत उप संपादक अभिषेक परौहा ने संपादक सतीश श्रीवास्तव से परेशान होकर संस्थान से त्याग पत्र दे दिया है। त्यागपत्र में संपादक के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।
आरोप है कि सम्पादक सतीश श्रीवास्तव प्रायः अपने सहकर्मी को परेशान करता था। तंग आकर उप संपादक ने स्थानांतरण हेतु आवेदन दिया और स्टेट हेड सद्गुरु सरण अवस्थी से बात की। स्टेट हेड से बात करने पर भड़के संपादक ने अन्य सहकर्मियों के सामने बेज्जती करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर मारने पीटने की धमकी दी। जिसकी शिकायत स्टेट हेड और एच आर को करते हुए उपसंपादक ने स्थानांतरण का निवेदन कर त्यागपत्र सौंप दिया।
देखें पत्र-
