आगरा : सपा सरकार में अधिकारियों का दुस्साहस कितना बढ़ गया है, मीडिया को किस तरह आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है, इसकी ताजा मिसाल है आगरा के डीएफओ की खफ्तुलहवासी।
डीएफओ ने गला रेत लिये प्रेमी युगल की घटना की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को लात-घूसों से वन पुलिस कर्मियों द्वारा पिटवाया ही नहीं, खुद एक फोटोग्राफर का कैमरा छीनकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद वह फोटो रिपोर्टरों को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने काफिले के साथ मौके से रवाना हो गया। घटना के बाद शाम को प्रशासन का दबाव बढ़ने पर उसने पत्रकारों से माफी मांग ली।
अपनी खबर एफबी वाल से