नई दिल्ली। सरकार ने 30 मई को आए तूफान में किंग्सवे कैंप(उत्तर दिल्ली) स्थित ऑल इंडिया रेडियो के 149 मीटर ऊंचे हाई पॉवर एफएम ट्रांसमीटर टॉवर के गिरने की जांच के आदेश दिए हैं। एफएमम ट्रांसमीटर के गिरने से इसका एंटीना और फीडर केबल क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस ट्रांसमीटर का उपयोग जिन 5 निजी एफएम संचालकों द्वारा किया जाता है उनकी सेवाएं बुरी तरह बाधित हो गई थी।
टॉवर का निर्माण सरकारी फंड से ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स (इंडिया) द्वारा किया गया था। टॉवर गिरने की जांच एआईआर के भूतपुर्व चीफ इंजीनियर मुकुल त्यागी, टीएसएल (इलाहाबाद) के भूतपूर्व चीफ मैनेजर एकेएम त्रिपाठी, प्रसार भारती के निदेशक(ई) पी दास और टैलकॉम इंजीनियरिंग सेंटर के डायरेक्टर बाल किशन की समिति करेगी। समिति दुर्घटना की परिस्थितियों और कारणों के साथ ही टॉवर के निर्माण और उसके निर्माण स्थान की उपयुक्तता की भी जांच करेगी।
जांच रिपोर्ट 15 दिनों में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सचिव बिमला जुल्का को सौंपी जाएगी।