न्यूज24 चैनल से कई सूचनाएं आ रही हैं. कुछ लड़कियों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद टीवी9भारतवर्ष से हटाए गए अजय आजाद ने छोटे से ब्रेक के बाद इंडिया न्यूज के साथ नई पारी की शुरुआत कर दी थी लेकिन ताजी सूचना ये है कि वे इंडिया न्यूज से इस्तीफा देकर न्यूज24 चैनल के हिस्से बन गए हैं.
उधर, न्यूज24 की एंकर साक्षी जोशी और यहीं कार्यरत युवा पत्रकार अभिलाष मिश्रा ने चैनल को अलविदा कह दिया है. साक्षी जोशी लंबे समय से न्यूज24 में कार्यरत थीं और प्राइम टाइम शो की एंकरिंग करती थीं. कोरोना के चलते वे कुछ समय से घर से काम कर रहीं थीं. बताया जा रहा है कि कतिपय कारणों से वे चैनल से कार्यमुक्त हो गई हैं. नई पारी वे कहां शुरू करने जा रही हैं, ये पता नहीं चल पाया है. साक्षी बीबीसी, नेटवर्क18, इंडिया टीवी समेत कई चैनलों में प्रमुख पदों पर कार्यरत रह चुकी हैं।
अभिलाष मिश्रा ने न्यूज़24 से इस्तीफा देकर जी हिंदुस्तान के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे न्यूज24 में लगभग एक साल तक सेवारत रहे. अभिलाष ने आज बुधवार को न्यूज़24 को गुड बाय बोलकर ज़ी हिंदुस्तान में जॉइन कर लिया है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के रहने वाले अभिलाष मिश्रा न्यूज़24 से पहले सहारा समय मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में कार्यरत थे.