नागपुर के वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडे ने अपनी नई पारी की शुरुआत हिन्दी पत्रिका ‘समाचार विस्फोट’ के साथ की है। वे नागपुर में ‘समाचार विस्फोट’ के विशेष संवाददाता होंगे।
अजय दैनिक भास्कर समेत कई समाचार पत्रों में कार्य कर चुके हैं। हाल ही में उन्होने ‘विदर्भ का दर्द’ नाम से एक पुस्तक भी लिखी हैं जो विदर्भ आंदोलनकारियों के बीच काफी चर्चित है।
Comments on “हिन्दी पत्रिका ‘समाचार विस्फोट’ से जुड़े अजय पांडे”
मथुरा मे अमर उजाला के पत्रकार दिनेश सारास्वत जो मथुरा कलेक्ट्रेड देखते है उनका व्यवहार तो मासाअला
अब सुनो उनके बारे मे हमने एक मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को जिलाधिकारी मथुरा के माध्यम पत्र भेजा ओर हमने कहा की हमारी खवर लगा देना जी तो बोले तू हमे नही जानता है तू इस दस रु के कागज पर लिखवा कर क्या समक्ष रहा है तो दोस्तो क्या दस रू वाले कागज की खवर नही लगती है क्या आम आदमी से यह मिडिया भी इस तरह बात करगी फिर नेता मिडिया क्या फरक रह गया हम आम लोगो को मिडिया पर तो भरोसा है यही हमारी सहायता करती है परन्तु खुछ अयोग्य लोग मिडिया का भी माहोल बिगाडने के चक्कर मे है पत्र कार दिनेश जेसे माहोल खराव कर रहे है