हिंदी के जाने-माने कवि-लेखक और ‘आजतक’ के वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव दूरदर्शन नेशनल के चैनल एडवाइजर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने ‘आजतक’ के साथ अपनी सात साल लंबी पारी को अलविदा कह कर डीडी में ज्वाइनिंग भी दे दी है. लगभग पंद्रह साल से पत्रकारिता में सक्रिए आलोक, ‘आजतक’ से पहले ‘इंडिया टीवी’, ‘दैनिक भास्कर’ और बतौर स्वतंत्र पत्रकार ‘इंडिया टुडे’ से भी लंबे समय तक जुड़े रहे.
आलोक ने ‘आजतक’ के लिए कई बड़े और महत्वपूर्ण शो प्रोड्यूस किए हैं. टीवी-पत्रकारिता से जुड़े लोगों में उनका नाम ऐसे बिरले युवा पत्रकारों में शुमार किया जाता है जिनकी साहित्य-जगत में भी गंभीर पहचान और प्रतिष्ठा है.
Comments on “आलोक श्रीवास्तव बने डीडी नेशनल के चैनल एडवाइजर”
Badhai alok sir
badhaai Aalok ji
आलोक के भी अच्छे दिन आ गए। 😆 😆
Yah apaki kabiliyat ki kadra hai, Badhai.
BADHAI
Sir………….. Badhai ho
badhaai ho… Aalok ji… 😀 😆