राजस्थान पत्रिका अलवर में शैलेष पाण्डेय को संपादक के पद पर लगाया गया है। उन्हें चेन्नई से यहां भेजा गया है। अलवर के संपादक प्रदीप शेखावत को कोई नया एडिशन नहीं दिया गया है। अब वे जोनल हेड के टूर पर पत्रिका की ब्रांडिंग का काम देखेंगे। शेखावत सीकर और जोधपुर के संपादक भी रहे चुके हैं। वे एक अच्छे वक्ता भी हैं। माना जा रहा है कि उनको भी लालकृष्ण आडवाणी की तरह साइड लाइन कर सिर्फ सलाहकार बनाया गया है। चेन्नई में पाण्डेय की जगह पीएस विजयराघवन को संपादक बनाया गया है।