राष्ट्रीय सहारा वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार और काशी पत्रकार संघ के सदस्य अमरनाथ श्रीवास्तव का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया।
कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे अमरनाथ जी की दोपहर में घर पर अचानक तबीयत बिगड़ गयी। परिजन उन्हें त्रिमूर्ति अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया।
इसके बाद परिजन उन्हें दीनदयाल, फिर शुभम हास्पिटल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।