Satyendra PS-

किसान अम्बानी समूह पर टूट पड़े हैं। कम्पनी के मुताबिक पंजाब में रिलायंस के 2000 टावर तोड़ डाले गए। रिलायंस के कर्मचारियों को पीटा जा रहा है।
रिलायंस ने कोर्ट में आवेदन कर कहा है कि उसका कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का न तो कोई इरादा है, न उसने कभी कांट्रेक्ट फार्मिंग कराई है।
लोग अभी अडानी के प्रोडक्ट नहीं जानते। इस कम्पनी ने अहमदाबाद में किराने की दुकान से कारोबार शुरू किया और तमाम मोहल्ले में अडानीज नाम से दुकानें खुल गईं। मोदी से निकटता के साथ अडानी ग्रुप लगातार बढ़ता गया और आज गौतम अडानी महज 20-25 साल के किराना दुकानदार से देश के सबसे अमीर आदमी (मुकेश अम्बानी एशिया के सबसे अमीर हैं) बन गए।
हालांकि अब कम्पनियों के हाथ में प्राकृतिक संसाधन ही दे दिया जा रहा है, जिससे जनता की नाराजगी से घण्टा फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन कम्पनियों को बढाने में पब्लिक अहम है। कम से कम रिलायंस समूह इससे वाकिफ है। पब्लिक नाराज हो तो कम्पनी को बर्बाद होने में 6 महीने भी नहीं लगते। अब इन कम्पनियों को ही सरकार से कहना चाहिए कि सरकार अब जनहित में काम करे। ऐसे कदम उठाए कि जनता के हाथ मे पैसे आएं।
दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र पी सिंह की एफबी वॉल से.