जबरन रिटायर किए जाने से दुखी होने के बजाय आईपीएस अमिताभ ठाकुर इसे एंजोय कर रहे हैं। ऐसा लग रहा जैसे वो खुद की मुक्ति के लिए प्रतीक्षारत थे।
अमिताभ ठाकुर ने खुद के घर के आगे लगी नेम प्लेट में अपने नाम के नीचे ‘जबरिया रिटायर आईपीएस’ लिख दिया है। इसके बाद एक तस्वीर खिंचवाकर फ़ेसबुक-ट्विटर पर अपलोड कर दिया है। सोशल मीडिया की जनता उनकी इस सहज अभिव्यक्ति को सराह रही है और जोगी सरकार को कोस रही है।
ये भी पढ़ें-