अमिताभ ठाकुर द्वारा सरकारी सुरक्षा की मांग

Share the news

पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के मुखिया अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार से अविलम्ब सरकारी सुरक्षा की मांग की है.

एसीएस होम सहित अन्य अफसरों को भेजे अपने प्रार्थनापत्र में उन्होंने कहा कि वे और उनकी पत्नी अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर लगातार अपने स्तर से जनहित के कार्य करते रहे हैं, जिसके कारण शासन और प्रशासन में बैठे तमाम राजनीतिक और प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार उनके प्रति नाराज रहे हैं. इन्हीं स्थितियों में उन्हें सेवानिवृत्ति और जेल का दंड झेलना पड़ा है.

सेवा के दौरान उन्हें एक सुरक्षाकर्मी प्रदान थे किंतु रिटायरमेंट के समय वह वापस ले लिया गया. इसी प्रकार उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर को 2015 से दी गयी सुरक्षा भी पिछले दिनों अचानक वापस ले ली गयी.

उन्होंने कहा कि उनके सामाजिक और राजनैतिक कार्यों से प्रदेश के उच्चपदस्थ राजनीतिक और प्रशासनिक लोग उनके प्रति नाराजगी का भाव रखे हैं, जिस कारण उनकी सुरक्षा निरंतर खतरे में है. अतः उन्होंने सम्यक आकलन कराते हुए अविलम्ब आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *