इंडिया टीवी से खबर है कि अंकित श्रीवास्तव ने बारह साल का रिश्ता खत्म करते हुए इस्तीफा दे दिया है. वे जी न्यूज में सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में ज्वाइन करेंगे. वे इंडिया टीवी में फिलहाल प्राइम टाइम शो ‘आज का वायरल’ संभाल रहे थे. अंकित ने बारह साल पहले इंडिया टीवी को बतौर ट्रेनी ज्वाइन किया था. तब वो एसीपी अर्जुन क्राइम शो बनाया करते थे. उन्होंने संसद अटैक को लेकर डाक्यूमेंट्री तैयार किया. 2008 में वल्ड कप के दौरान क्रिकेट का पहला रियल्टी शो बिग टॉस लांच किया.
कुणाल शेखर ने एपीएन न्यूज चैनल से इस्तीफा दे दिया है. वे न्यूज नेशन चैनल से नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने पीसीआर में एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में ज्वाइन किया है. कुणाल शेखर ने करियर की शुरुआत न्यूज24 में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के रूप में की थी. फिर वे समाचार प्लस पहुंचे. न्यूज इंडिया जयपुर और एसटीवी हरियाणा में पैनल प्रोड्यूसर के पद पर काम किया. वे एपीएन न्यूज में तीन वर्षों से कार्यरत थे.
One comment on “अंकित ने इंडिया टीवी से 12 वर्ष का नाता तोड़ा, कुणाल शेखर न्यूज नेशन पहुंचे”
आदरणीय मैडम ,सर
इंडिया टीवी से आपने अंकित श्रीवास्तव के इस्तीफे के संबंध में जो खबर लगाया है.. उसमें एक
तथ्यात्मक गलती है.. अंकित प्रोडक्शन का आदमी है..प्रोडक्शन करवाता है न कि वायरल बनाता है..कृप्या उसे सुधार दें…