रायपुर : भोपाल में अपनी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले अंकित चौबे अब भास्कर रायपुर में अपनी रिपोर्टिंग का जलवा बिखेरेंगे। भोपाल के साधना न्यूज, स्वदेश न्यूज में काम करने के बाद अंकित ईटीवी हैदराबाद में छत्तीसगढ़ डेस्क पर पहुंचे थे।
ईटीवी हैदराबाद के डेस्क की नैकरी छोड़ कर अब वे दैनिक भास्कर रायपुर के लिए ग्राउंड रिपोर्टिग करेंगे।
माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय के मास्टर ऑफ डिजिटल जर्नलिज्म की पढ़ाई के दौरान अंकित न्यूज भारत में कार्यरत थे। सहारा समय में इंटर्नशिप की। अंकित छत्तीसगढ़ में सिटी रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगे ।
नसीम सैफ़ी होंगे शाह टाइम्स शामली के नये जिला प्रभारी
नसीम सैफी को शाह टाइम्स अख़बार ने जनपद शामली जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। लगभग 10 साल पहले अपने करियर की शुरुआत करने वाले नसीम सैफ़ी ने कई अखबार और चैनल में अपनी भूमिका निभाई है। उनकी मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए शाह टाइम्स ने उन पर भरोसा जताया है। शाह टाइम्स ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए नसीम सैफ़ी को शामली का जिला प्रभारी बनाया है। सैफी जनपद मुजफ्फरनगर में कार्यरत रहे हैं.