Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

अनूप झा को वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार पंकज शर्मा की श्रद्धांजलि…

: अनूप भाई ऐसी भी क्या नाराजगी : 30 मार्च 2015 रात के करीब दस बज रहे थे …मैं यूं ही बैठा हुआ नेट पर कुछ खंगाल रहा था कि  अनायास हमारे छोटे भाई सदृश और वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रवीण तिवारी का फोन आया। प्रवीण का फोन आता है तो हम लंबे समय तक देशदुनिया की बात करते हैं और एक दूसरे पर जमकर चिल्लाते हैं लेकिन आज उसकी उदासी और सांसों में बैचेनी को सहज ही समझा जा सकता था। फोन उठाते ही कहा कि एक बुरी खबर है.. मैं चौंक गया मन उधेड़बुन में लग गया .. कयासों के बादल दिमाग में मंडराने लगे सोचा शायद इसने लाइव इंडिया को बॉय बॉय बोल दिया या फिर शायद कुछ और.. इतना समय भी नहीं था, क्योंकि प्रवीण सरीखा हंसमुख व्यक्ति कभी उदास अच्छा नहीं लगता मैने पूछा तो बताया कि भाई अनूप झा नहीं रहे।

स्व. अनूप झा

: अनूप भाई ऐसी भी क्या नाराजगी : 30 मार्च 2015 रात के करीब दस बज रहे थे …मैं यूं ही बैठा हुआ नेट पर कुछ खंगाल रहा था कि  अनायास हमारे छोटे भाई सदृश और वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रवीण तिवारी का फोन आया। प्रवीण का फोन आता है तो हम लंबे समय तक देशदुनिया की बात करते हैं और एक दूसरे पर जमकर चिल्लाते हैं लेकिन आज उसकी उदासी और सांसों में बैचेनी को सहज ही समझा जा सकता था। फोन उठाते ही कहा कि एक बुरी खबर है.. मैं चौंक गया मन उधेड़बुन में लग गया .. कयासों के बादल दिमाग में मंडराने लगे सोचा शायद इसने लाइव इंडिया को बॉय बॉय बोल दिया या फिर शायद कुछ और.. इतना समय भी नहीं था, क्योंकि प्रवीण सरीखा हंसमुख व्यक्ति कभी उदास अच्छा नहीं लगता मैने पूछा तो बताया कि भाई अनूप झा नहीं रहे।

स्व. अनूप झा

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुनते ही दिमाग ने एकदम काम करना बंद कर दिया। अनूप झा का वो हंसमुख चेहरा सामने डोल गया। फ्रंट पेज पर उनकी लगातार नजर और खबरों को लेकर अपने संपादकीय सहयोगियों के साथ बहस सब कुछ अनायास एक ही क्षण में नजरों के सामने से घूम गई। चूंकि संपादकीय कक्ष में वरिष्ठ होने के नाते मुझे ही अनेक बार बीच बचाव करना होता था लिहाजा अनूप और अन्य सहयोगियों के बीच संवादहीनता की स्थिति में होने पर या किसी ग्राफिक्स आर्टिस्ट के साथ उनकी हल्की सी डांट डपट को संभालने का काम हमारा ही रहता था। संपादकीय कक्ष एक ऐसी जगह होती है जहां पर सभी के इगो अपने सातवें आसमान पर रहते हैं लिहाजा सभी के बीच सामंजस्य बनाकर रखना निश्चित ही कठिन चुनौती है लेकिन बाद में यह कार्य अनूप ने बखूबी संभाला।

प्रवीण बताते भी हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं रहा होगा जब अनूप ने उन्हें रात में बारह से साढ़े बारह बजे के बीच फोन कर अखबार के फ्रंट पेज की खबरों और ले आउट के बारे में ना बताया हो साथ ही व्हाट्सएप पर पेज को भेजना और सुबह फिर किसी खबर के छूट जाने पर बातें सुनना अनूप के लिए रोजाना की बात थी। इतना सब कुछ होने के बाद भी अनूप और प्रवीण के बीच रिश्ता कुछ ज्यादा था।  प्रवीण का अनूप झा के साथ एक प्रोफेशनल रिश्ते के साथ साथ इस मायने में भी गहरा आत्मीय रिश्ता तय हो गया था कि वो प्रजातंत्र लाइव अखबार की शुरुआती टीम के कोर मेंबर थे। अखबार को शैशव अवस्था से उठाकर चलाने तक अनूप ने निश्चित ही बहुत काम किया। उनके कार्य से प्रभावित हो हाल ही में प्रवीण ने उनका पद बढ़ाने की सिफारिश भी मेनेजमेंट से की थी। और जल्द ही अनूप भाई न्यूज एडिटर के पद पर प्रमोट होनेवाले थे। प्रवीण ने बताया कि उन्होंने यह बात जानबूझकर अनूप को नहीं बताई थी क्योंकि वे अनूप को एक सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अनूप का असमय चले जाना प्रजातंत्र लाइव की पूरी टीम के लिए गहरे सदमे का विषय है। चूंकि मैं इस टीम के साथ बहुत शुरुआती दौर से जुड़ा रहा हूं। और इस टीम को तैयार करने में थोड़ा बहुत अपना योगदान भी मानता हूं। अनूप राकेश जी विमल जी सुषमा जी रवींद्र भाई सहित टीम के बाकी सदस्यों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर प्रजातंत्र लाइव में लाने का श्रेय प्रवीण को ही जाता है। बहुत छोटी टीम और बहुत कम संसाधनों में इन सदस्यों ने प्रजातंत्र लाइव को चंद महीनों में बेहतरीन मुकाम हासिल कराया। इसमें अनूप भाई की मेहनत और उनके नेतृत्व क्षमता को नकारा नहीं जा सकता है। अनूप भाई ने प्रिंट पत्रकारिता के अपने समूचे अनुभव को प्रजातंत्र लाइव अखबार में झोंक दिया। निश्चित ही उनके नेतृत्व में अखबार और आगे बढ़ सकता था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। आप हमेशा याद आओगे अनूप भाई।  

बताया कि करनाल में सड़क दुर्घटना में अनूप को गहरी चोट आई थी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया दिनभर इलाज चला लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव से अनूप की जान नहीं बचाई जा सकी। हम दोनों के लिए अनूप झा का इस तरह से चले जाना किसी व्यक्तिगत क्षति से कम नहीं है। यह उन दिनों की बात है जबकि हम लाइव इंडिया के अखबार प्रजातंत्रलाइव के लिए बहुत शुरुआती दौर में तैयारी कर रहे थे। दिल्ली से दैनिक भास्कर समेत एक दो और अखबारों के संस्करण बंद हो चले थे और ऐसे समय में किसी अखबार के प्रकाशन की खबरें आना अपने आप में पत्रकारों के लिए भगवान से मुंहमांगी मुराद से कम नहीं थीं। लिहाजा जब हमने प्रजातंत्र लाइव के लिए विज्ञापन जारी किया तो आवेदकों की लंबी सूची तैयार हो गई। इन सभी में बहुत बड़े और नामी गिरामी नाम भी थे। अनूप झा उन चुनिंदा पत्रकारों में से थे जिनपर हमारी नजर गई दैनिक भास्कर समेत अन्य नामचीन अखबारों में पेज ले आउट डिजाइनिंगके साथ साथ एनसीआर की खबरों  पर अनूप की पैनी नजर थी। उन्होंने बतौर ब्यूरो चीफ गुड़गांव फरीदाबाद से रिपोर्टिंग भी की थी। लिहाजा ऐसे बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति को प्रवीण ने अखबार का डिप्टी न्यूज एडिटर बनाया। चूंकि प्रवीण के लिए अखबार और टीवी में एकसाथ समय दे पाना मुश्किल होता था लिहाजा मेरे लिए अखबार को भी देखना होता था लिहाजा हर दिन सुबह अखबार की शुरुआती मीटिंग से लेकर देर रात तक आखिरी पेज की जिम्मेदारी अनूप पर ही होती थी। प्रवीण बताते हैं कि अनूप झा ने अपने दायित्वों को लेकर बहुत संजीदगी दिखाई।

Advertisement. Scroll to continue reading.

((42 वर्षीय अनूप झा, लाइव इंडिया के अखबार प्रजातंत्र लाइव के साथ विगत दो वर्षों से डिप्टी न्यूज एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। रविवार रात करनाल में एक सड़क हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। उन्हें दिल्ली में एम्स के ट्रामा सेंटर लाया गया जहां कल उन्होंने अंतिम सांस ली। अनूप भास्कर, जागरण, उजाला, नईदुनिया जैसे तमाम अखबारों के साथ काम कर चुके थे। वे पिछले दो वर्षों से लाइव इंडिया के अखबार प्रजातंत्र लाइव के साथ बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर काम कर रहे थे। उनके दो बच्चे हैं जो करनाल के ही एक स्कूल में पड़ते हैं। उनकी पत्नी एक गृहणी है। करनाल का पत्रकार समाज उनके परिवार की मदद का भरोसा जता रहा है. हरियाणा सरकार से भी इस बारे में बात की जा रही है। लाइव इंडिया परिवार भी इस दुख की घड़ी में अनूप के परिवार के साथ खड़ा है।))

पंकज फिलहाल दूरदर्शन के साथ है इससे पहले वे सहारा, आजतक और लाइव इंडिया के साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मूल खबर…

सड़क हादसे में अनूप झा का निधन

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement