अमर उजाला से खबर आ रही है कि डेस्क मे कार्यरत जूनियर सब जितेन्द्र पाण्डेय ने आज अमर उजाला को बाय बाय कर दिया। जितेन्द्र ने आगरा में ही हिन्दुस्तान के साथ काम करने का फैसला किया है । यहां पर उनको सब एडिटर के पद पर ज्वाइन कराया जायेगा । इसके पूर्व जितेन्द्र दैनिक जागरण फर्रुखाबाद तथा दैनिक आज कानपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । अमर उजाला आगरा से ही अनुपम चतुर्वेदी को गोरखपुर तथा प्रज्ञान दुबे को झांसी स्थानान्तरित कर दिया गया है ।
Comments on “अमर उजाला से जितेन्द्र, अनुपम, प्रज्ञान के बारे में सूचनाएं”
दैनिक जागरण, पंजाब में तीन बड़े पत्रकारों के तबादले के आदेश हुए हैं। ये हैं फिरोजपुर से चीफ रिपोर्टर अनिल मालवीय को लुधियाना में डेस्क पर, अमृतसर से चीफ रिपोर्टर रमेश शुक्ला सफर को फिरोजपुर में चीफ रिपोर्टर तथा बठिंडा से चीफ रिपोर्टर एम. श्रीधर राजू को जालंधर में डेस्क पर। ऐसा माना जा रहा है कि अमृतसर से चीफ रिपोर्टर रमेश शुक्ला सफर नियमित तबादले के तौर पर भेजा जा रहा है, जबकि राजू और मालवीय को दंडनात्मक कार्रवाई के तौर पर डेस्क पर लाया जा रहा है, क्योंकि दोनों ही लंबे समय से संस्थान में लोगों को मूर्ख बनाने में जुटे थे।