लखनऊ के पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव उर्फ अनुराग लाला आज कोरोना की चपेट में आ गये हैं.
बताया जाता है उनको कोई लक्षण नहीं था. उन्होंने अपना चेकअप यूँ ही कराया और पॉज़िटिव निकल आये.
यूपी के कई मंत्रियों और अफ़सरों के साथ उनका रोज़ का उठना बैठना था. सहारा श्री के पुत्र भी उनके दोस्त हैं.
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के करीबी लोगों में से हैं वे. कई आईएएस अफसरों के साथ उनका उठना बैठना है. पीजीआई में उनके एडमिट होने की सूचना मिली है.