आर.के. अरोड़ा ने जी समूह को अलविदा कह दिया है. वह जी मीडिया के कार्यकारी निदेशक और सीईओ थे. अरोड़ा पिछले साल ही जी मीडिया ग्रुप में बतौर सीओओ जुड़े थे. बाद में उन्हें कार्यकारी निदेशक और सीईओ बना दिया गया. प्रमोशन के कुछ महीने बाद ही उनका इस्तीफा देना बताता है कि जी मीडिया के अंदरखाने सब कुछ सही नहीं चल रहा है. अरोड़ा न्यूज नेशन और न्यूज24 के सीईओ रह चुके हैं.
आर.के. अरोड़ा के जाने के बाद जी मीडिया में ग्रुप सीओओ के बतौर राजीव सिंह ने ज्वाइन किया है. राजीव अभी तक न्यूज18 में सीनियर वीपी (बिजनेस) थे. राजीव सिंह खलिज टाइम्स ऑनलाइन, हिन्दुस्तान टाइम्स, दैनिक भास्कर, द टाइम्स ऑफ इंडिया आदि के साथ काम कर चुके हैं.
भड़ास तक अपनी बात bhadas4media@gmail.com पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.
Comments on “जी मीडिया से आरके अरोड़ा गए, राजीव सिंह आए”
Congrats Rajeev.thx to Bhadas 4media for this information.i know this much since long 35-36 yrs that
You r not common metal. Your growth n height is yet not known.Wish you Grt success.i m sure u will creat
Some new dimension.
Dinesh Srivastava