न्यूज नेशन चैनल की वेब टीम में आशीष भारद्वाज ने बतौर चीफ सब एडिटर ज्वाइन किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी और आईआईएमसी से इतिहास और पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले आशीष इस बीच सक्रिय पत्रकारिता से छोटा सा ब्रेक लेकर कुछ किताबों के लेखन-संपादन के काम में लगे थे. बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले आशीष केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनीटरिंग सेंटर के बाद साल भर आईआईएमसी में ही हिंदी पत्रकारिता और शोध विभाग में एकेडमिक एशोसिएट भी रहे.
इसके बाद इंडिया न्यूज मे वेब हेड और लाइव इंडिया की अंग्रेजी न्यूज पोर्टल में चीफ सब एडिटर रहकर टीम का संचालन किया. इस दोनों नौकरी के बीच में आशीष ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर की टीम में भी काम किया. पढ़ाई के दौरान उन्होंने कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के मेन प्रेस सेंटर में कार्यरत रहे.