अमर उजाला आगरा में आशीष कुलश्रेष्ठ पिछले 12 साल से कार्यरत रहे हैं. वे लगभग 10 साल तक सब एडिटर रहे. उन्होंने अमर उजाला के लिए आगरा-मथुरा और फ़िरोज़ाबाद में क्राइम रिपोर्टिंग भी की. लगभग सभी डेस्क पर बतौर प्रभारी काम किया. अब आशीष ने इस संस्थान को अलविदा कह दिया है.
खबर है कि आशीष कुलश्रेष्ठ जल्द ही दैनिक जागरण, आगरा के साथ नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. दैनिक जागरण में आशीष को सीनियर सब एडिटर का पद दिया गया है. आशीष की ज्वाइनिंग एक अगस्त को है. सोशल मीडिया पर आशीष ने लिखा है कि ”अमर उजाला में मैंने बहुत कुछ सीखा, अच्छे लोग भी बहुत मिले, सभी का प्यार मेरे हृदय में हमेशा रहेगा”.