सहरसा : पिछले दो दिनों से चल रहे बेसिकॉन् 2015 कार्यक्रम में डॉक्टरों द्वारा किये गए हरकत को किसी लोकल पेपर ने छापने की हिमाकत नहीं की। खबर चली सबसे पहले ईटीवी पर। खबर चलते ही मनो हड़कंप मच गई। आनन फानन में हुन्दुस्तान टाइम्स ने पटना एडिशन में खबर छपते हुए डॉक्टरों का बयान लगाया। जिसमे डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की। पटना से आये डॉक्टरों ने यह तक कह दिया की अगर उन्हें पता होता की सहरसा में इस तरह का कार्यक्रम होता तो नहीं जाते।
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें:
Comments on “किसी पेपर ने नहीं छापी डॉक्टरों के अश्लील डांस की तस्वीर”
ये तो डांस की बात है. देहरादून अमर उजाला ने तो लड़कियों की एक संस्था का खुद से फ़र्ज़ी vdo बनाकर उस पर शाशन से करवाई करा दी गई . और छाप दिया क़ि अमर उजाला को vdo मिला था. सभी चैनल्स को भी उसकी प्रति बाँट दी गई. रिपोर्टर ने खुद को सेफ रखने के लिए फेसबुक पर भी लोगो को उकसाने का अभियान शुरू कर दिया है. अमर उजाला की साइट पर लोड उक्त vdo मे महिला रिपोर्टर की आवाज पीछे से सुनी जा सकती है. प्लान करके फ़र्ज़ी खबर बनवा कर मुख्यमंत्री तक पहुँच लगवाई जा रही है .