अपने न्यूज चैनल ‘आजतक’ की ताकत की धमकी देकर भोरगढ़ नरेला (दिल्ली) के फैक्ट्री मालिक से 50 हजार रुपए मांग रहे कथित रिपोर्टर राजेश खत्री के खिलाफ नरेला थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़ित फैक्ट्री मालिक विजय सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी श्रीश्याम अपार्टमेंट, नरेला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि राजेश ने धमकाते हुए कहा – अबकी बार 50 हजार रुपए देने पड़ेंगे वरना फैक्ट्री सील करवा दूंगा। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक धमकी के संबंध में चैनल प्रबंधन को भी अवगत करा दिया गया है।