किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने किसान चैनल शुरू किया है. अभिनेता अमिताभ बच्चन को चैनल का ब्रैंड एंबेसडकर बनाया गया है. चैनल शुरू किया गया ताकि किसानों को खेतीवाड़ी का ज्ञान मिल सके.
पिछले दिनो अंग्रेजी दैनिक ‘द हिंदू’ ने पर्दाफाश किया था कि अमिताभ बच्चन को ब्रैंड एंबेस़डर बनाने के लिए सरकार ने 6 करोड़ 31 लाख का करार किया है। जिस चैनल के लिए अमिताभ को 6.31 करोड़ दिए जा रहे हैं। उस चैनल का पूरा बजट ही 45 करोड़ का है।
अमिताभ बच्चन ने सफाई देते हुए कहा है कि चैनल के विज्ञापन के लिए कोई पैसा नहीं लिया, बल्कि उन्होंने यह काम मुफ्त में किया है। इस पर स्टोरी पर द हिंदू की एडिटर मालिनी पार्थसार्थी ने ट्वीट कर कहा कि ” हम मिस्टर बच्चन पर की गई अपनी स्टोरी पर अभी भी कायम हैं। हमारे पास डॉक्युमेंट्स हैं जो अमिताभ बच्चन को विज्ञापन के लिए मिले मेहनताने की पुष्टि करते हैं.”
Comments on “बच्चन की सफाई – चैनल के प्रचार को पैसा नहीं लिया, द हिंदू की एडिटर ने झूठ करार दिया”
इलाहाबादी भाषा में कहें तो “काहे परेशान हौ भाई, ई बच्चनवा तो पुराना झुट्ठा है। एकर धरम ईमान बस पइसै हवै। इलाहाबाद म एक ठौ कॉलेज खुलवावै का कहे रहा, नगर निगम की ओर से 21 लाख रुपिया भी लै लिहिस, आज तक कालेजवा का पतै नहीं लगा। अउर का का !!!!
इलाहाबादी भाषा में कहें तो “काहे परेशान हौ भाई, ई बच्चनवा तो पुराना झुट्ठा है। एकर धरम ईमान बस पइसै हवै। इलाहाबाद म एक ठौ कॉलेज खुलवावै का कहे रहा, नगर निगम की ओर से 21 लाख रुपिया भी लै लिहिस, आज तक कालेजवा का पतै नहीं लगा। अउर का का !!!!