दो हजार उन्नीस वाला लोकसभा चुनाव बीजेपी किस नारे पर लड़ेगी…? कोई अंदाजा लगाइए…. आप कहेंगे- ‘विकास’ के नारे पर. पर भाजपा का विधायक साफ साफ मंच से ऐलान कर रहा है कि दो हजार उन्नीस का चुनाव भगवान बनाम इस्लाम पर लड़ा जाएगा, हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान के नारे पर लड़ा जाएगा…
देख लीजिए… पांच साल की सत्ता का नतीजा ये है कि आज बीजेपी के पास गिनाने बताने के लिए कोई कायदे का एक काम नहीं है इसलिए फिर बैतलवा डाल पर जा बैठा है… तैयार रहिए दो हजार उन्नीस के चुनाव से ठीक पहले धार्मिक आधार पर पोलेराइजेशन के लिए… सुनिए बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह को जो बिना लाग लपेट कह रहा है कि उन्नीस का चुनाव भगवान बनाम इस्लाम पर होगा…
वीडियो देखें….