Sheetal P Singh : दिल्ली में बिजली कंपनियों पर जुर्माना लगेगा! दिल्ली में दो घंटे तक लगातार बिजली कटौती की स्थिति में संबंधित बिजली कंपनी पर भुक्तभोगी उपभोक्ता के अकाउंट में दस रुपये प्रति किलोवॉट आवर (rs 10 KWH) जमा करने का जुरमाना लगेगा। यह नियम अब लागू हो रहा है। सारी बाधाएँ दूर हो गईं। केजरीवाल सरकार ने हाईकोर्ट से लेकर विभिन्न मंचों पर इस मुद्दे पर कड़ी लड़ाई लड़ कर जीत हासिल की।
वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह की एफबी वॉल से.