पत्रकार और अनुवादक संजय कुमार सिंह ने नए पत्रकारों के लिए एक प्रतियोगिता रखी है। एक रिपोर्ट और लेख के लिए एक-एक हजार की पुस्तकों के रूप में दो ईनाम देंगे।
किसी भी पत्रकारिता पाठ्यक्रम के छात्र या ऐसे उत्तीर्ण छात्र जो नौकरी तलाश रहे हैं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जरूरी नहीं है कि लेख या रिपोर्ट इस प्रतियोगिता के लिए एक्सक्लूसिव हो। आप अपनी प्रकाशित रिपोर्ट या सोशल मीडिया पोस्ट भी भेज सकते हैं।
दोनों सर्वश्रेष्ठ लेख / रिपोर्ट अगर उपयुक्त पाए गए तो एक किताब में लेखक के परिचय के साथ प्रकाशित किया जाएगा।
पत्रकारिता के छात्र देखें कि यह खबर बीजेपी के हैंडल से ट्वीट हुई है कि नहीं।

कितने बजे हुई, भाजपा अध्यक्ष ने कब ऐसा कहा और यह खबर कैसे ओरिजिनेट हुई। भाजपा ने खुद इसे कितना महत्व दिया है। पूरी विस्तृत सबसे अच्छी खबर पर 1000 रुपए की किताबें ईनाम।
दूसरा लेख यह हो सकता है कि – पत्रकारिता के छात्र इसे भविष्य की पत्रकारिता के लिए कैसे देखते हैं।
अगर दोनों विषयों पर दस से ज्यादा प्रविष्टियां आई तो सर्वश्रेष्ठ को एक-एक हजार रुपए की पुस्तकें ईनाम। मेरी ओऱ से।
दोनों विषयों पर दस में एक को एक एक हजार रुपए। कुल दो हजार रुपए। 15 दिन का समय। ई-मेल करें sanjaya_singh@hotmail.com
प्रेस विज्ञप्ति