Connect with us

Hi, what are you looking for?

मध्य प्रदेश

मप्र में पत्रकारों की अधिमान्यता समिति है या ब्राह्मण ​अधिमान्यता समिति है!

मध्यप्रदेश शासन ने पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिए राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति एवं आर्थिक सहयोग देने के लिए संचार कल्याण समिति का गठन किया है।  लेकिन यदि देखा जाए तो कुल मिलाकर समितियों पर पूरी तरह ब्राह्मणों का ही वर्चस्व है।जहां जनसंपर्क मंत्री ब्राह्मण हो वहां उनसे ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। अब पत्रकारों ने इसका विरोध कर मामले की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से की है। जल्द ही यह समिति भंग होने की उम्मीद है। राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के अलावा संभाग समितियों का भी यही हाल है। इन तीनों समितियों के कुल 113 सदस्यों में से 66 सदस्य सिर्फ ब्राह्मण हैं।

<p>मध्यप्रदेश शासन ने पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिए राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति एवं आर्थिक सहयोग देने के लिए संचार कल्याण समिति का गठन किया है।  लेकिन यदि देखा जाए तो कुल मिलाकर समितियों पर पूरी तरह ब्राह्मणों का ही वर्चस्व है।जहां जनसंपर्क मंत्री ब्राह्मण हो वहां उनसे ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। अब पत्रकारों ने इसका विरोध कर मामले की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से की है। जल्द ही यह समिति भंग होने की उम्मीद है। राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के अलावा संभाग समितियों का भी यही हाल है। इन तीनों समितियों के कुल 113 सदस्यों में से 66 सदस्य सिर्फ ब्राह्मण हैं।</p>

मध्यप्रदेश शासन ने पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिए राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति एवं आर्थिक सहयोग देने के लिए संचार कल्याण समिति का गठन किया है।  लेकिन यदि देखा जाए तो कुल मिलाकर समितियों पर पूरी तरह ब्राह्मणों का ही वर्चस्व है।जहां जनसंपर्क मंत्री ब्राह्मण हो वहां उनसे ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। अब पत्रकारों ने इसका विरोध कर मामले की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से की है। जल्द ही यह समिति भंग होने की उम्मीद है। राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के अलावा संभाग समितियों का भी यही हाल है। इन तीनों समितियों के कुल 113 सदस्यों में से 66 सदस्य सिर्फ ब्राह्मण हैं।

राज्य स्तरीय में 25 में से 17 ब्राह्मण

Advertisement. Scroll to continue reading.

राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति में जनसम्पर्क विभाग के एक पदेन सदस्य सचिव सहित 25 सदस्य हैं। सदस्यों में दैनिक भास्कर भोपाल के श्री अनिल शर्मा, पत्रिका भोपाल के श्री उरूक्रम शर्मा, नवदुनिया इंदौर के श्री विनोद पुरोहित, भोपाल के स्वतंत्र पत्रकार श्री गिरजाशंकर, भास्कर जबलपुर के श्री सुशील तिवारी, स्वदेश ग्वालियर के श्री अतुल तारे, रीवा के स्वतंत्र पत्रकार श्री जयराम शुक्ला, आज तक उज्जैन के श्री संदीप कुलश्रेष्ठ, आईबीएन-7 भोपाल के श्री मनोज शर्मा, दैनिक जागरण भोपाल के श्री मृगेन्द्र सिंह, फ्री प्रेस भोपाल के श्री नितेन्द्र शर्मा, टाइम्स ऑफ इंडिया के श्री एस.आर.सिंह, ईटीवी भोपाल के श्री अजय त्रिपाठी, डीबी स्टार भोपाल के श्री गणेश साकल्ले, सांध्य प्रकाश भोपाल के श्री सिंकदर अहमद, बिजनेस स्टेंडर्ड के श्री शशिकांत त्रिवेदी, द वीक के श्री दीपक तिवारी, इंडियन एक्सप्रेस के श्री मिलिन्द घटवई, लोकमत समाचार नागपुर के श्री शिवअनुराग पटेरिया, प्रदेश टुडे भोपाल के श्री सुनील शर्मा, साप्ताहिक कृषक जगत भोपाल के श्री सुनील गंगराड़े, आचरण सागर के श्री सुदेश तिवारी, बंसल न्यूज भोपाल के श्री शरद द्विवेदी और व्हिस्पर डॉट कॉम के श्री संजय शर्मा शामिल हैं। यह समिति दो वर्ष के लिए प्रभावशील रहेंगी।
राज्य शासन ने पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन किया है। यह समिति आदेश जारी होने की दिनांक से दो वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।

पत्रकार संचार कल्याण समिति में 24 में से 13 ब्राह्मण

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार संचार कल्याण समिति में सदस्य होंगे श्री अरूण चौहान दैनिक पत्रिका भोपाल, श्री मनीष दीक्षित दैनिक भास्कर भोपाल, श्री रंजन श्रीवास्तव हिन्दुस्तान टाइम्स भोपाल, श्री वीरेन्द्र शर्मा सहारा समय भोपाल, श्री रवीन्द्र वाजपेयी म.प्र. हिन्दी एक्सप्रेस जबलपुर, श्री लोकेन्द्र पाराशर स्वदेश ग्वालियर, श्री प्रवीण खरीवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब इंदौर, श्री ब्रजेश राजपूत एबीपी न्यूज भोपाल, श्रीमती दीप्ति चौरसिया इंडिया न्यूज भोपाल, श्री रामबिहारी मिश्र दैनिक जागरण रीवा, श्री पवन शर्मा नवभारत सागर, श्री अमित जैन आज तक भोपाल, श्री आशीष चौबे पी-7 भोपाल, श्री गिरीश उपाध्याय स्वतंत्र पत्रकार भोपाल, श्री धनंजय प्रताप सिंह नवदुनिया भोपाल, सुश्री सुचांदना गुप्ता टाइम्स ऑफ इंडिया भोपाल, श्री प्रभु पटेरिया न्यूज एक्सप्रेस भोपाल, श्री देवेश कल्याणी प्रदेश टुडे भोपाल, श्री जगदीप सिंह बैस नया इंडिया भोपाल, श्री मयंक चतुर्वेदी हिन्दुस्तान समाचार भोपाल, श्री पी. सुंदरराजन द हिन्दू, श्री अनुराग उपाध्याय इंडिया टीवी भोपाल, श्री दीपक शर्मा प्रतिवाद डॉट कॉम भोपाल और श्री महेन्द्र गगन साप्ताहिक पहले-पहल भोपाल।

8 संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियाँ में से 64 में से 36 ब्राह्मण

Advertisement. Scroll to continue reading.

भोपाल संभाग की अधिमान्यता समिति में श्री राजेश शर्मा दैनिक भास्कर भोपाल, श्री राजीव सोनी नवदुनिया भोपाल, श्री दीपेश अवस्थी पत्रिका भोपाल, श्री अनिल सिरवैया पीपुल्स समाचार भोपाल, श्री कन्हैयासिंह लोधी राज एक्सप्रेस भोपाल, श्री शैलेष तिवारी फ्री प्रेस सीहोर, श्री विष्णु यादव ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर, रायसेन और श्री ओम व्यास ईटीवी राजगढ़ को सदस्य बनाया गया है।

इंदौर संभाग की अधिमान्यता समिति में श्री सुदेश तिवारी ब्यूरो प्रमुख सहारा समय, श्री प्रशांत कालीकर दैनिक भास्कर, श्री मनीष काले संवाददाता पत्रिका, श्री कैलाश दुबे नईदुनिया, श्री छोटू शास्त्री संवाददाता आज तक/चौथा संसार धार, श्री देवेन्द्र जायसवाल आईबीसी-24 खंडवा, श्री चंद्रभानसिंह भदोरिया सहारा समय झाबुआ और नवनीत शुक्ला दोपहर इंदौर को सदस्य बनाया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उज्जैन संभाग की अधिमान्यता समिति में श्री राजेश जोशी 6पीएम उज्जैन, श्री शैलेन्द्र कुलमी अग्निबाण एवं अध्यक्ष प्रेस क्लब उज्जैन, श्री विशाल हाडा नवभारत उज्जैन, श्री अशोक झलाया दैनिक चेतना मंदसौर, श्री सुराज मेहता अवंतिका उज्जैन, श्री अजय तिवारी नईदुनिया उज्जैन, श्री शरद जोशी स्वदेश रतलाम और श्री विवेक चौरसिया दैनिक भास्कर उज्जैन को सदस्य बनाया गया है।

सागर संभाग की अधिमान्यता समिति में श्री विपुल गुप्ता दैनिक भास्कर सागर, श्री नरेन्द्र बजाज हरिभूमि दमोह, श्री बालकृष्ण शर्मा दैनिक आलोक पन्ना, श्री संतोष शर्मा आचरण सागर, श्री हरिप्रकाश अग्रवाल दैनिक छतरपुर भ्रमण छतरपुर, श्री रामस्वरूप चतुर्वेदी नवभारत टीकमगढ़, श्री शिव शर्मा नवदुनिया सागर और श्री राजेश शर्मा पीटीआई को सदस्य बनाया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

रीवा संभाग की अधिमान्यता समिति श्री रमाकांत द्विवेदी दैनिक भास्कर रीवा, श्री राजेश द्विवेदी एमपी जनसंदेश सतना, श्री अरविंद मिश्रा स्टार समाचार सिंगरौली, श्री राजेन्द्र गहरवार पत्रिका रीवा, श्री उमेश चतुर्वेदी लालन मारूति एक्सप्रेस सतना, श्री अजय सिंह नव स्वदेश रीवा, श्री विनोद शुक्ला दैनिक नईदुनिया शहडोल और श्री सचिन्दर मिश्रा सहारा समय सीधी को सदस्य बनाया गया है।

जबलपुर संभाग की अधिमान्यता समिति में श्री चैतन्य भट्ट नवभारत जबलपुर, श्री पंकज पटेरिया प्रदेश टुडे जबलपुर, श्री परमानंद तिवारी दैनिक भास्कर जबलपुर, श्री आलोक मिश्रा पत्रिका जबलपुर, डॉ. महेश कुमार पीटीआई/आज तक छिन्दवाड़ा, श्री सुधीर उपाध्याय सहारा समय मंडला, श्री श्रीनिवास चौधरी ई टीवी बालाघाट को सदस्य बनाया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

होशंगाबाद संभाग की अधिमान्यता समिति में श्री अतुल गुप्ता दैनिक भास्कर, श्री प्रशांत दुबे सहारा समय, श्री बलराम शर्मा दैनिक क्षितिज किरण, श्री जम्मूसिंह उप्पल सा. नगरकथा इटारसी, श्री जगदीश दीवान दैनिक नवभारत, श्री प्रफुल्ल तिवारी दैनिक जागरण, श्री नवीन उपाध्याय यूएनआई हरदा और श्री मयंक भार्गव पीटीआई बैतूल को सदस्य बनाया गया है।

ग्वालियर संभाग की अधिमान्यता समिति में श्री देवश्री माली एबीपी न्यूज, श्री नवीन झारखड़िया दैनिक भास्कर ग्वालियर, श्री अमित मंडलोई पत्रिका ग्वालियर, श्री असद कुरैशी आचरण ग्वालियर, श्री अनुपम शुक्ला यूएनआई शिवपुरी, श्री गणेश सावला दैनिक भास्कर दतिया, श्री रमाकांत चौबे पत्रिका गुना और श्री रामशरण शर्मा यूएनआई मुरैना को सदस्य बनाया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भोपाल से साईंनाथ की रिपोर्ट

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. saurabh arora

    November 4, 2014 at 3:39 am

    Yeh patrkarita hai ya brahman lokkalyan samiti……
    Raajneeti se lekar har jagah jaat paat ke bolbala hai matlab chautha stabh bhi jaat paat stambh banke reh gya hai

  2. Ashwin Saraf

    November 4, 2014 at 5:17 am

    मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क विभाग में ब्राह्मणवाद फ़ैलाने के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार अफसर एस.के. मिश्रा और सुरेश तिवारी है। मिश्रा तो कुछ दिन पहले जनसम्पर्क में आये हैं, सुरेश तिवारी ने बरसों से ये गंदगी फैला रखी है! ये अफसर कांग्रेस के कार्यकाल में दिग्विजय सिंह का सबसे विश्वस्त था, और अब शिवराज सिंह की चिलम भर रहा है! आश्चर्य है कि 1980 में धार युवक कांग्रेस का अध्यक्ष रहे सुरेश तिवारी को मुख्यमंत्री की चौकड़ी में जगह कैसे मिल गई?

  3. Akhilesh Upadhyaya

    November 4, 2014 at 9:20 pm

    प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती। आप अगर देखे तो अधिकांश प्रमुख पत्र पत्रिकाओ के संपादक ब्राह्मण ही मिलेगे. ऐसा क्यों ?
    क्योकि यहाँ आरक्षण नहीं है. यदि ब्राह्मण बुद्धिमान होता है तो इसमें उसका कोई दोष है ?
    अपनी मेहनत और लगन से उचाईयो पर पहुचने वाले इन ब्राह्मण बुद्धिजीवियों से ईर्ष्या करने वाले कोई और नहीं आरक्षित वर्ग के लोग ही होगे।

  4. DR.SURENDRA KUMAR

    November 5, 2014 at 11:10 pm

    MP AJAB HAI SABSE GAJAB HAI

  5. kks rewa

    July 24, 2015 at 5:00 pm

    दोस्तों ,जरा तस्वीर को समझे …क्या किसी अखबार या न्यूज चैनल का संपादक ही पत्रकार होता है ….या फिर जमीन खोद कर मौत को दांव लगाकर खबर खोजने वाला जमीन खबरनवीस …लेकिन खबरनवीस तो मात्र मोहरा बनकर रह जाता है ….और मलाई खाने की नियत रखने वाले अधिमान्य पत्रकार …..अब इसमें या फिर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री के बारे में चरणामृत लेने वाले भास्कर रीवा के रमाकांत हो या फिर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री निवास तिवारी के गुणगान करने वाले जयराम हो …मौका देखते ही मंत्री की माला जपने में ही भलाई समझने लगे …….असल में ये हकदार हैं भी ….क्योंकि जो गाएगा वही तो पाएगा …..जो पत्रकारिता करेगा …वो खोएगा

  6. Mamta Yadav

    January 9, 2016 at 10:12 am

    kuch naam to aise hai jinohne arthik sahyata lene ke liye aavedan lagaya hai jodo me dard hai isliye 8 hazar chahiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement