लीजिए आ गए अच्छे दिन। एंकर तनु शर्मा को आत्महत्या की कोशिश करने के अपराध में जेल भिजवाने की तैयारी इंडिया टीवी प्रबंधन ने कर ही ली थी। अब गाली गलौच करने और धमकाने का आरोप भी लगा दिया गया है। सूचना है कि तनु शर्मा के खिलाफ नोएडा फेस-टू के पुलिस स्टेशन में आत्महत्या की कोशिश, गाली गलौच करने और धमकाने के आरोप में आईपीसी की धारा 309, 504, 506 के तहत केस दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसएचओ ने बताया कि तनु को कुछ दिनों से उसके ऑफिस में परेशान किया जा रहा था। हताश होकर उसने ऑफिस में ही जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस भी दर्ज किया है। अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।
गौरतलब है कि भड़ास ने सूत्रों के हवाले से पहले ही ख़बर दी थी कि रितु और रजत शर्मा ने बहुत साफ शब्दों में अपने एम्प्लॉइज़ से कह दिया है कि तमाशा तनु शर्मा ने बनाया है और उसने आत्महत्या की कोशिश करके कानून अपने हाथ में लिया है इसलिए उसे जेल जाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ेंः