ये है वो एफआईआर जिसमें वीके शर्मा और वैभव शर्मा के नाम हैं. वीके शर्मा एस्टर स्कूल के मालिक हैं. इनसे सीबीआई पूछताछ कर रही है. फिलहाल हेमंत का नाम न तो एफआईआर में आया और न ही कहीं सीबीआई डाक्यूमेंट्स में दर्ज है.
एफआईआर की कापी के कुछ प्रमुख अंश देखिए….