Matang Singh
एक बड़ी खबर मीडिया इंडस्ट्री से आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाजिटिव मीडिया के संस्थापक मतंग सिंह और उनकी पत्नी मनोरंजना के ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीमों ने छापेमारी की है. बताया जाता है कि ये छापेमारी सारदा चिटफंड मामले में की गई है. सीबीआई की टीमों ने कुल 28 जगहों पर छापे मारे हैं. सारदा चिटफंड का काफी कुछ पैसा मतंग और मनोरंजना द्वारा हजम किए जाने का आरोप है.
सारदा चिटफंड घोटाले के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता, दिल्ली और ओडिशा में करीब 28 जगहों पर छापे मारे हैं. खबर के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह, उनकी पत्नी मनोरंजना के अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी रजत मजूमदार और ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारियों के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई है. सीबीआई ने बरामदगी के बारे में फिलहाल कुछ कहने से इनकार किया है.
Manoranjana
Comments on “मतंग सिंह और मनोरंजना के ठिकानों पर सीबीआई ने मारे छापे”
is matang sing ne bahut se loogoon ka career kharab kiya hai. is admi ko aisi sazaa milni chahyi ki use dekh kar dusra is jaisi harkat karney ke barey mein khawab mein bhi na sochey. bahut ki kameena aur gira hua admi hai.
syed