कथित मुख्यधारा के मीडिया घराने चिटफंड कंपनियों के हजारों करोड़ रुपये के फ्राड पर लंबी चुप्पी साधे रहते हैं, दिखाते भी हैं तो बस दो चार सेकेंड के लिए या नीचे पट्टी पर चला कर मुंह सिल लेते हैं. वैसे तो छोटे व गैर-जरूरी मसलों पर दिन भर मुंह फाड़े चिल्लाते रहते हैं लेकिन चिटफंड कंपनियों के फर्जीवाड़े के खुलासे पर इन्हें सांप सूंघा रहता है. इसकी बड़ी वजह चिटफंड कंपनियों से मीडिया हाउसों की सेटिंग हैं. हजारों करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में घिरी चिटफंड कंपनियां मीडिया हाउसेज को मुंहमागी कीमत देकर उनका मुंह बंद रखने का काम करती हैं. इसी कारण लुटेरी चिटफंड कंपनियों के फ्राड पर न कभी कोई ‘प्राइम टाइम’ होता है, न कभी कोई ‘विशेष’ आता है और न ही ‘आज की बात’ होती है. ‘धड़ाधड़’ और ‘फटाफट’ खबरों में भी चिटफंड कंपनियों के फ्राड की खबरों पर खूब कृपा करके उन्हें बख्श दिया जाता है.
Tag: sharda chitfund,
चिटफंड घोटाले में फंसे पत्रकार कुणाल घोष की फोटो लेते वक्त मीडिया कर्मियों पर लाठी चार्ज
शारदा चिटफंड घोटाले में फंसे सांसद कुणाल घोष की फोटो ले रहे मीडिया पर कोलकाता पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने मीडिया कर्मियों पर उस समय पर लाठी चार्ज कर दिया जब वह कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के बाहर मीडियाकर्मियों पर लाठी चार्ज किया। दरअसल, पुलिस की ओऱ से अस्पताल में भर्ती कुणाल घोष की फोटो लेने से मना कर रही थी। सांसद कुणाल घोष ने गुरुवार को जेल में आत्महत्या का प्रयास किया था। सांसद घोष सारधा चिटफंड घोटाले के आरोपी हैं और आत्महत्या के समय वह जेल में थे।
शुभप्रसन्ना का चैनल जबरन मुझे 18 करोड़ में बेचा गया : सुदीप्त सेन
: शुभप्रसन्ना के कार्यालय में ईडी ने मारा छापा : कोलकाता। सारधा चिटफंड घोटाले में चित्रकार शुभप्रसन्ना की भूमिका की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को साल्टलेक के सेक्टर-5 स्थित उनके कंपनी ऑफिस की तलाशी ली। शुभप्रसन्ना ने अपना न्यूज चैनल महंगे दाम पर सारधा समूह को बेचा था। ईडी ने शुभप्रसन्ना से इस खरीद-फरोख्त से संबंधित कागजात मांगे थे। मंगलवार सुबह शुभप्रसन्ना ने ईडी कार्यालय में कागजात जमा कर दिए। शुभप्रसन्ना खुद ईडी दफ्तर नहीं गए थे। उन्होंने अपने एक प्रतिनिधि के मार्फत समस्त कागजात ईडी दफ्तर भिजवाए।
मतंग सिंह और मनोरंजना के ठिकानों पर सीबीआई ने मारे छापे
Matang Singh
एक बड़ी खबर मीडिया इंडस्ट्री से आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाजिटिव मीडिया के संस्थापक मतंग सिंह और उनकी पत्नी मनोरंजना के ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीमों ने छापेमारी की है. बताया जाता है कि ये छापेमारी सारदा चिटफंड मामले में की गई है. सीबीआई की टीमों ने कुल 28 जगहों पर छापे मारे हैं. सारदा चिटफंड का काफी कुछ पैसा मतंग और मनोरंजना द्वारा हजम किए जाने का आरोप है.