सीबीआई ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उनके घर से ससुराल तक एक साथ 14 ठिकानों पर छापा मारा। इसमें यादव सिंह का दफ्तर भी शामिल रहा। आज सुबह नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में सीबीआइ की टीम ने यादव सिंह के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची।
गौरतलब है कि यादव सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद यूपी हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में सीबीआई की टीम सुबह 9 बजे ही पहुंच गई। इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण समेत यादव सिंह के 14 ठिकाने इस छापेमारी की जद में आ गए। छापे के दौरान सीबीआई ने अहम दस्तावेज जब्त किए और यादव सिंह का नोएडा सेक्टर 51 का एक घर भी सील कर दिया।