आगरा : यहां से प्रकाशित सी एक्सप्रेस के बारे में खबर है कि दो दिन पहले एक बैठक में प्रबंधन ने स्टॉफ के पत्रकारों को सशर्त नौकरी के साथ 31 मार्च, 2015 तक का समय दिया है। अंदेशा जताया गया है कि ये अखबार बन्द करने की पूर्व-रणनीति हो सकती है।
अखबार के सम्पादक भानु प्रताप सिंह डेढ़-दो माह से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। सुनते हैं कि वेतन और विज्ञापन को लेकर मैनेजमेंट से विवाद हो गया था। दो महीने बाद उनके स्थान पर मैनेजर योगेश कुमार शर्मा को सम्पादक बना दिया गया।
अखबार की कई एजेंसियां बन्द होने की भी सूचना है। कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्हें पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। पांचवां महीना चल रहा है। सूचना है कि होली पर सिर्फ दो-दो हजार रुपये दिए गए। बताते हैं कि वेतन न मिलने पर सौऱभ यादव, नवमेन्द्र और अनूप चौधरी ने प्रबंधन को कानूनी नोटिस दिया है। इस तरह के विवादों के बीच गत दिनो एक कर्मी को हंगामा करने पर दूसरा चेक दे दिया गया।