पत्रकारिता में ये जॉब्स आपको देंगी भरपूर पैसा, सम्मान और पावर!

Share the news

अमन राठौर

पत्रकारिता में कई तरह की जॉब्स है, आप अपनी प्रतिभा के हिसाब से अपनी फील्ड का चयन कर सकते हैं; वीडियोग्राफी, पीआर, फ़ोटो जर्नलिज्म, रिपोर्टर, न्यूज़ राइटर आदि…,अपने अलग-अलग कई पोस्ट सुनी होंगी पर पत्रकारिता इससे विशाल फील्ड है अगर आपको पैसा, सम्मान और पावर भरपूर चाहिए तो पत्रकारिता की इन शाखाओं में आवेदन कर बनाए उज्ज्वल भविष्य-

चाटुखोर पत्रकारिता:- एक आम रिपोर्टर का काम बड़ा ही जोखिम भरा है, बड़ी भागा दौड़ करनी पड़ती है पर अगर आप अपना काम आसान करना चाहते हैं तो चाटुखोर पत्रकार बनिये। न्यूज़ के लिए जाना नही पड़ेगा। बस किसी एक पार्टी या ब्रांड के साथ स्थापित करिये अच्छे संबंध और बस उनकी ही न्यूज़ लगाइए। अगर कोई लफड़ा हो जाए तो पार्टी प्रवक्ता बन कर उनको बचाइए। कंपनी के स्पोकपर्सन बनकर बाकी कम्पनीज पर मीडिया ट्रायल चलाइये। कभी नौकरी की चिंता ही नही होगी क्योंकि आपके दम पर ही तो मीडिया कंपनी में पैसा आ रहा होगा। इस पत्रकारिता में संघर्ष नही है बस जानपहचान हो प्रोमोशन पे प्रोमोशन होते जाएंगे। मीडिया का असली ग्लैमर यहीं मिलेगा।

क्रांतिकारी पत्रकारिता: जब पत्रकारिता का उदय हुआ था; उस समय इसका रूप गरीबो की आवाज बनना था, जनता की आवाज सरकार के सामने रखना पर आज इसका समीकरण ही बदल चुका हैं। अगर आपके पास अच्छा खासा पैसा है तो आप भी क्रांतिकारी पत्रकार बन सकते है। आपको कुछ नही करना है बस माइक लेकर गलियों और गांवो में भटकिये, प्रोफेस्सनालिस्म को त्याग दीजिये और हर इंसान की पहुँच में रहिये। लोगों से जुड़े रहिये ग्राउंड लेवल पर काम करिये और जनता की परेशानियां; बेरोजगारी, महँगाई, सुरक्षा और अन्य सामाजिक कुरीतियों को देश के सामने रखिये। क्रांतिकारी पत्रकारों को इज़्ज़त और भरपूर इज़्ज़त दी जाती है। पत्रकारिता के इस क्षेत्र में आप का कंपडीशन बहुत कम हो जाता है क्योंकि गिनेचुने लोग इस पत्रकारिता में कदम बढ़ाते हैं।

जालसाज पत्रकारिता: यह पत्रकारिता की वह शाखा है जिसमें आप सिर्फ प्रोमोशन, क्रान्ति या चापलूसी नहीं कर रहे होते। आप बस अपने और सिर्फ अपने निजी फायदे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते है। कभी ब्रेकिंग बनाना हो तो आप क्रांति मचाने वाली खबर भी उजागर करेंगे, जनता को उभाएँगे और अपना उल्लू सीधा करेंगे। वहीं दूसरी ओर आप पैसे के लिए चापलूसी भी करेंगे; कोई कुछ भी करे पैसा दे तो बस हम साथ-साथ है।

(यह लेख सिर्फ पत्रकारिता के मौजूदा समीकरण को प्रस्तुत करने के उद्देश से लिखा गया है, इसे किसी और से मत जोड़ें।)

लेखक :- अमन राठौर

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

One comment on “पत्रकारिता में ये जॉब्स आपको देंगी भरपूर पैसा, सम्मान और पावर!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *