
जो इस देश का मुख्य न्यायाधीश हो, उससे कम से कम ये अपेक्षा तो की ही जाती है कि वह जब तक पद पर रहे तब तक किसी खास पार्टी के पक्ष में अपने खड़े होने का दिखावा या प्रदर्शन न करे. पर वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबड़ ने शर्म-लिहाज ताक पर रख दिया है.
इस तस्वीर में दिख रहा है कि स्टैंड पर खड़ी एक शानदार मोटरसाइकिल, जिसे एक भाजपा नेता के पुत्र का बताया जाता है, पर बिना मास्क लगाए मुख्य न्यायाधीश महोदय बैठे हुए हैं और खास स्टाइल में तस्वीर क्लिक करा रहे हैं. तस्वीर क्लिक हुई है तभी तो इंडियन एक्सप्रेस में छपी है. यह सब कुछ जो माहौल बनाता है उससे देश के मुख्य न्यायाधीश पद की गरिमा गिरती है.
देखें तस्वीर और इस पर कुछ टिप्पणियां-



One comment on “इंडियन एक्सप्रेस में छपी इस तस्वीर से मुख्य न्यायाधीश की सोशल मीडिया में हो रही किरकिरी!”
आप इतने बड़े तो नहीं हुए की एससी को ऐसे बोल संकें। अभीतक आपका पाला मीडिया के दलाल से पड़ा है। अब देखिए। अंदर तक घुसेड़ दूंगा। बहूत हो गया। हमारे न्यायपालिका को पैग़लेथ की बलि नहीं सहूँगा।