Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

बायकाट से चिढ़े चीन के सरकारी अखबार ने लिखा- ”भ्रष्टाचारियों का देश भारत केवल भौंकना जानता है”

भारत में सोशल मीडिया पर चीन के सामान के बहिष्कार की मुहिम का असर पड़ता देख चीन बौखला गया है. वहां की सरकारी मीडिया ने भारत पर अपना शनाप आरोप लगाना शुरू कर दिया है. भारत में सोशल मीडिया पर की जा रही चीनी सामान के बहिष्कार की अपील पर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक आर्टिकल में लिखा गया है कि भारत के प्रॉडक्ट किसी भी मामले में चीनी प्रॉडक्ट्स का मुकाबला नहीं कर सकते. भारत केवल ‘भौंक’ सकता है और दोनों देशों के बढ़ते व्यापार घाटे पर कुछ नहीं कर सकता.

भारत में सोशल मीडिया पर चीन के सामान के बहिष्कार की मुहिम का असर पड़ता देख चीन बौखला गया है. वहां की सरकारी मीडिया ने भारत पर अपना शनाप आरोप लगाना शुरू कर दिया है. भारत में सोशल मीडिया पर की जा रही चीनी सामान के बहिष्कार की अपील पर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपे एक आर्टिकल में लिखा गया है कि भारत के प्रॉडक्ट किसी भी मामले में चीनी प्रॉडक्ट्स का मुकाबला नहीं कर सकते. भारत केवल ‘भौंक’ सकता है और दोनों देशों के बढ़ते व्यापार घाटे पर कुछ नहीं कर सकता.

अखबार ने चीनी कंपनियों को चेताते हुए लिखा है कि भारत में उनका निवेश आत्महत्या करने जैसा होगा और बेहतर होगा कि ऐसे देश में पैसा न लगाएं जहां के लोग भ्रष्ट हैं और कर्मचारी मेहनती नहीं हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आर्टिकल में लिखा गया है, ‘भारतीय में मीडिया और सोशल मीडिया में चीनी सामान के बॉयकॉट के बारे में काफी बातें की गई हैं लेकिन यह केवल लोगों की भावनाओं को भड़काने वाला है. वास्तव में, कई कारणों से भारतीय सामान चीनी सामानों का किसी भी तरह से मुकाबला ही नहीं कर सकते. सबसे बुरी बात तो यह है कि भारत में ऊपर से लेकर नीचे तक हर सरकारी विभाग में भयानक भ्रष्टाचार व्याप्त है. भारत को अभी भी सड़कें और हाइवे बनाने हैं और यहां बिजली व पानी की भारी कमी है.”

अखबार ने भारत और अमेरिका की बढ़ती घनिष्टता पर भी तंज कसते हुए कहा है, ‘अमेरिका किसी का दोस्त नहीं है. अमेरिका सिर्फ चीन को साधने के लिए भारत का इस्तेमाल कर रहा है क्योंकि अमेरिका चीन की तरक्की से और उसके ग्लोबल पावर बनने से चिढ़ता है.’

Advertisement. Scroll to continue reading.

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, ‘भारत के पास काफी पैसा है लेकिन यह कुछ नेताओं, अधिकारियों और कुछ पूंजीवादियों के पास इकट्ठा हो गया है. ये सभी लोग देश में उपलब्ध धन को खर्च नहीं करना चाहते जो वास्तव में भारत के लोगों का ही है. भारत के ये एलीट लोग देश के बजाय खुद के लिए इस धन को खर्च कर रहे हैं और पीएम मोदी की अव्यवहारिक ‘मेक इन इंडिया’ जैसी स्कीम से यह उम्मीद कर रहे हैं कि विदेशी कंपनियां आकर वहां निवेश करें।’

अखबार ने चीनी कंपनियों को नसीहत देते हुए कहा है कि भारत में दुकान खोलने के बजाय चीन में अपनी उत्पादन इकाइयां लगानी चाहिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सोशल मीडिया पर सक्रिय राकेश कुमार गौर इस घटनाक्रम के बारे में लिखते हैं : “‘यह लेख चीन के सरकारी अखबार में छपा है, यानी हमको अहमारी औकात बता दी है चीनियों ने. अब अगर हम में दम है तो हम चीन को गलत साबित कर दिखाएं. अभी तो देश के एक बहुत छोटे वर्ग ने ही चीन के समान को नकारा है. अब जरूरत है जब हम हर तरह के चीनी सामान को ना कहने की आदत डालें.”

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित पूरा आर्टकिल इस प्रकार है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

Chinese companies should focus on domestic resources rather than investing in India

There has been a lot of talk recently in the Indian media as well as on social media about  boycotting Chinese products but trust me, I am well aware of the Indian psyche. It’s just rabble rousing. Indian manufacturing cannot compete at all with Chinese products, for various reasons.

Advertisement. Scroll to continue reading.

For one thing, India lacks infrastructure. The country still needs to build roads and highways to have proper connectivity across the length and breadth of the nation. India suffers from chronic power and water shortages and, worst of all, corruption is highly prevalent from top to bottom in every single government department. Indian politicians are busy courting the West instead of improving ties with China. The US is no-one’s friend. The Americans are just indulging India in order to contain China, as the US is jealous of China’s development and global power.

India has enough money but the majority of it is concentrated with politicians, bureaucrats and a few crony capitalists. Indian elites don’t want to spend funds available in the country, which in reality is the taxpayers’ money but is utilized by the Indian establishment for its own personal consumption. Because of this, Indian Prime Minister Narendra Modi has started impractical schemes like “Make in India.” The reason is that the Indian establishment wants foreign companies to invest in the country.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Nowadays, the world is witnessing rapid changes. Automation has taken over a lot of basic manufacturing jobs all across the globe. Imports and exports are down. It would be completely suicidal for Chinese companies to put their money in India by starting manufacturing projects there. The labor class in India is not very hard working or efficient. India has numerous labor unions. Their main aim is how to extract more money from the factory owners by doing the least amount of work.

In any case, Indian businessmen flock to China in large numbers to buy products from China and sell them in India. This model suits China, so why disturb it by going and wasting money setting up manufacturing facilities in India?

Advertisement. Scroll to continue reading.

I am based in Gansu Province. The salaries here are quite low compared to other parts of China, like Beijing, Shanghai and Shenzhen. Plenty of land is available in this province and there is also a sufficient number of educated working class people. The cost of living is also lower in Gansu compared to other major business centers around China.

The Chinese phone making companies should set up their manufacturing units in Gansu Province rather than devoting time, resources, money and energy into setting up facilities in India. Let the Indian authorities bark about the growing trade deficit with China. The fact of the matter is they cannot do anything about it.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement