Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

साइबर अपराधियों का नया माड्यूल : लड़की व्हाट्सएप कॉल रिसीव होते ही कपड़े उतारने लगती है!

विकास मिश्र-

आधी रात कॉल आई…। व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल..। कोई नंबर फ्लैश नहीं हो रहा था। इधर से फोन उठा लिया गया। उधर से एक लड़की प्रगट हुई। परिचय के साथ उसने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इधर जो फोन पर था, वो हतप्रभ था। उसने कुछ ही देर बाद कॉल काट दी। कॉल फिर आई। रिसीव किया और काट दिया। आधे घंटे बाद व्हाट्सएप पर वीडियो मिला। इसमें उसी शख्स का अश्लील वीडियो पड़ा हुआ था। उधर से धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो ये वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये किस्सा सच्चा है, किसका है, छोड़िए। ये किसी का भी हो सकता है। फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर दोस्तों से पैसे मांगने वालों की तरह अभी साइबर क्राइम करने वालों का ये तरीका पूरी तरह चर्चा में नहीं आया है, लेकिन आप सावधान हो जाएं। ये साइबर अपराधियों का नया मॉड्यूल है। ये देर रात ऑनलाइन रहने वाले नंबरों पर नजरें गड़ाए रखते हैं। उसके बारे में तमाम जानकारियां इकट्ठा करते हैं। सारी जानकारी हो जाने के बाद होता है फोन का खेल।

फोन व्हाट्सएप या मैसेंजर पर आता है, जिसमें नंबर फ्लैश नहीं करता। फोन पर लड़की आती है, जो बताती है कि वो हाईप्रोफाइल है और दोस्ती करना चाहती है। या फिर इसी तरह की बातचीत। उसका मकसद उस शख्स को ज्यादा से ज्यादा देर तक फोन पर इंगेज करना होता है। ताकि वीडियो में उसके चेहरे के तमाम हाव भाव रिकॉर्ड हो सकें। लड़की अपने कपड़े भी उतारती है, सामने वाले को भी ऐसा करने के लिए कहती है। तमाम लोग ऐसी कॉल आते ही समझ जाते हैं कि ये झांसेबाजी है तो कई लोग इस झांसेबाजी में फंस भी जाते हैं। कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद ये लोग उस शख्स के चेहरे को मॉर्फ करके न्यूड वीडियो बना लेते हैं और फिर शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपसे गुजारिश है कि ऐसे झांसों में न खुद फंसें और न अपने आसपास के लोगों, दोस्तों, हितैषियों को फंसने दें। समझें और समझाएं कि फोन पर लड़की कहीं से अचानक नहीं टपकती। अपराधी बाकायदा जाल बिछाकर ऐसे शिकार करते हैं। अपराध का ये ट्रेंड बहुत तेजी से चल रहा है। इनका शिकार होने से बचिए।

अगर कोई ऐसे साइबर अपराधियों का शिकार हो गया है तो पहली बात कि डरना बंद करके पुलिस में रिपोर्ट करे। उससे पहले अपने परिवार में बताए, अपनी पत्नी, अपनी मां, अपने पिता को बताए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ध्यान रहे कि एक बार इनकी धौंस में आकर अगर पैसे दे दिए तो आप इनके लिए एटीएम हो जाएंगे। ये अपने इशारों पर नचाते जाएंगे, आप नाचते जाएंगे। ज्यादातर गुंजाइश तो इसी बात की है कि अपराधी सिर्फ डराकर पैसा वसूलना चाहते हैं। पुलिस के चक्करों में वो भी नहीं पड़ना चाहते होंगे। क्योंकि मेरी समझ से ये ठग हैं, डकैत नहीं।

Vinay maurya : मेरे पास भी ऐसा ही काल आया था। एक अपरचित लड़की वाट्सप कालिंग के लिए नम्बर मांगी। मैं समझ गया कि यह हनी ट्रेप है,मैंने फिर भी नम्बर दे दिया ताकि देखूं करती क्या है। और उसने काल करते ही अपने को अर्धनग्न कर ली। मुझसे भी वही उम्मीद पाल ली। मैंने सख्ती से मना कर दिया। और लोगो को आगाह करने के लिए उसी टाइम इस विषय पर पोस्ट लिखा था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Aakash chauhan : सर मेरी एक बार एक सायबर एक्सपर्ट अधिकारी से बात हुई थी , उनका कहना था कि जब आप कोई ऐप डाउनलोड करते हैं और उसमें परमिशन देते हैं उसी वक्त आपका नंबर कई जगह पहुंच जाता है और अचानक आपके पास जगह-जगह से अलग-अलग मैसेज व्हाट्सएप पर आने लगते हैं । आप यदि फेसबुक पर कोई एक प्रोडक्ट सर्च करते हैं तो आप नोट कीजिएगा कि आप के बाद लगातार उसी प्रोडक्ट से रिलेटेड कई पोस्ट आने लग जाती है

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement