इंदौर। तीन राज्यों में नौ स्थानों से प्रकाशित दैनिक दबंग दुनिया की री-लांचिंग हो रही है। ३० अगस्त २०१४ को दैनिक दबंग दुनिया के इंदौर मुख्यालय में आयोजित समारोह में बदलाव का श्रीगणेश होगा। बदलाव के तहत रोजाना अलग-अलग विषयों पर चार पेज की फीचर मैगजीन का प्रकाशन महत्वपूर्ण रहेगा। अखबार की स्टाइल शीट, पेजीनेशन और कंटेंट में भी बदलाव किए गए हैं।
३० अगस्त को ही इंदौर में मुंबई, रायपुर, जबलपुर, भोपाल और इंदौर यूनिट के संपादकों और यूनिट हेड की मीटिंग भी आयोजित की गई है, जिसमें एडिटोरियल कंटेंट मजबूत करने के साथ-साथ सरकुलेशन और मारकेटिंग ग्रोथ पर भी चर्चा होगी।
इसी दिन जयपुर के युवा गजल गायक रंजीत रजवाड़ा की गजलों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। दैनिक दबंग दुनिया में सीईओ के पद पर आने के बाद प्रवीण कुमार खारीवाल तेजी से बदलाव की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। चेयरमैन किशोर वाधवानी ने भी दबंग दुनिया की रिलॉचिंग और ब्रांडिंग के लिए कमर कस ली है। आगामी दिनों में दैनिक दबंग दुनिया पब्लिकेशन प्रा.लि. राष्ट्रीय पाक्षिक पत्रिका और नई दिल्ली से राष्ट्रीय संस्करण भी शुरू करेगा।
Comments on “‘दबंग दुनिया’ की री-लांचिंग 30 को, नई दिल्ली एडिशन जल्द शुरू होगा”
bahi je dabang duniya ka email id cahiya aur phone