दैनिक जागरण में कई सम्पादकों को इधर से उधर किया गया है। इसके तहत कुछ को प्रमोशन से नवाज़ा गया है तो एक दो सम्पादकों के पर भी क़तर दिए गए हैं।
ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में जागरण प्रकाशन लिमिटेड का अख़बार नई दुनिया तमाम कोशिशों के बाद भी ढंग से पाँव नहीं जमा पाया है। इसलिए तेज़तर्रार सम्पदाक मनोज झा को जागरण प्रबंधन ने साल भर के अंदर ही एक और प्रमोशन देकर छत्तीसगढ़ में उतार दिया है। उन्हें पटना के स्थानीय सम्पादक से छत्तीसगढ़ नई दुनिया का राज्य सम्पादक बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ के राज्य सम्पादक आलोक मिश्रा को पटना का स्थानीय सम्पादक बनाया गया है। प्रयाग राज के सम्पादकीय प्रभारी मदन मोहन को गोरखपुर का सम्पादकीय प्रभारी बनाया गया है।
बनारस के इनपुट हेड राकेश पांडे को प्रयाग राज का सम्पादकीय प्रभारी बनाया गया है। मुरादाबाद के सम्पादकीय प्रभारी संजय मिश्र को भोपाल नई दुनिया में सीनियर न्यूज़ एडिटर के पद पर भेजा गया है।
मुरादाबाद में पटना के इनपुट हेड बसंत को सम्पादकीय प्रभारी बनाया गया है। गोरखपुर के सम्पादकीय प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी को नॉएडा सेंट्रल डेस्क से सम्बद्ध कर दिया गया है।