नोएडा : कुछ न्यूज पेपर इंप्लाइज यूनियनों के उपश्रमायुक्त से अनुरोध पर श्रम पर्यवेक्षकों के चार सदस्यीय दल ने नोएडा के सेक्टर-63 स्थित दैनिक जागरण कार्यालय पर छापा मारा, लेकिन जागरण प्रबंधन के दबाव में छापा टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
दैनिक जागरण प्रबंधन के शीर्ष अधिकारियों ने छापा टीम से कहा, आप रात में छापा नहीं मार सकते। इसलिए आपको कागजात वीरवार को दिन में उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मजीठिया वेतनमान लागू न किए जाने और कर्मचारियों को उनके एरियर का भुगतान न किए जाने को लेकर कर्मचारी यूनियनें लगातार उपश्रमायुक्त कार्यालय पर दबाव बना रही हैं। इससे पूर्व यूपी न्यूज पेपर इंप्लाइज यूनियन ने उपश्रमायुक्त को पत्र लिख कर मजीठिया वेतनमान लागू कराने और कर्मचारियों को उनके एरियर का भुगतान किए जाने का आग्रह किया था।