इलाहाबाद : पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग खुद को गलत तरीके से डीडी न्यूज़ का रिपोर्टर बताकर समूचे इलाहाबाद में तमाम सरकारी व निजी कार्यक्रमों में कवरेज के लिए पहुंच जाते थे। एक ही जगह दूरदर्शन / डीडी न्यूज के नाम पर कई लोगों के पहुँचने से आयोजकों के सामने न सिर्फ कन्फ्यूजन क्रिएट होता था, बल्कि इससे सरकारी टीवी चैनल की छवि भी धूमिल होती थी। डीडी न्यूज के लिए राजीव खरे व राजकुमार रॉकी को शहर इलाहाबाद के लिए नियुक्त किया गया है। बाकी दो लोगों (उमाशंकर गुप्ता और प्रवीण मिश्रा ) को नैनी तथा फाफामऊ क्षेत्र दिया गया है।
दूरदर्शन केंद्र लखनऊ के निदेशक पंकज पांडेय जी ने 23 अक्टूबर को जारी अपने आदेश में पुनः यह साफ कर दिया है कि शहर इलाहाबाद में कवरेज के लिए सिर्फ दो लोग राजीव खरे व राजकुमार (रॉकी) ही अधिकृत हैं। कोई भी अन्य नहीं। इसके अलावा प्रवीण मिश्र को सिर्फ फाफामऊ क्षेत्र व उमा शंकर को नैनी क्षेत्र के लिए अधिकृत किया गया है। यह दोनों सिर्फ अपने इन्ही क्षेत्र में ही रिपोर्टिंग कर सकते हैं। राजीव खरे व राजकुमार फाफामऊ और नैनी क्षेत्र को छोड़ शहर इलाहाबाद व बाकी बचे स्थानों पर कवरेज के लिए अधिकृत हैं।