दीपक कुमार ने साढ़े आठ वर्ष तक राष्ट्रीय सहारा नोएडा में नौकरी करने के बाद कंपनी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने स्थानीय संपादक के नाम एक पत्र लिख कर इस्तीफा दिया है जिसमें उन्होंने वेतन के संकट आदि का जिक्र किया है। साथ ही लगातार बेहतर काम करने के बावजूद सेलरी में वृद्धि न किए जाने का हवाला दिया है। दीपक के नौकरी छोड़ने के बाद राष्ट्रीय सहारा के एनसीआर संस्करण के लिए डेस्क पर अब केवल दो सब एडीटर बचे हैं। खेल डेस्क पर केवल एक व्यक्ति काम कर रहा है।
लखनऊ से सूचना है कि पत्रकार आशीष शर्मा ऋषि ने न्यूज़ पोर्टल द न्यूज़ को गुडबाय कह दिया है। ऋषि लखनऊ के युवा पत्रकार हैं। वे पोर्टल में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। वो जल्द ही नई पारी आरम्भ करने वाले हैं। वे कई न्यूज़ चैनलों, पत्रिकाओं व न्यूज़ पोर्टल में काम कर चुके हैं। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया।
Comments on “दीपक कुमार ने ‘राष्ट्रीय सहारा’ अखबार और आशीष शर्मा ऋषि ने ‘द न्यूज़’ पोर्टल को अलविदा कहा”
rishi sir aap ke chahane wale to yaha bhopal me bhi hai..mai aur mere dost aap ki story ka intazar kar te rahate hai..jald hi wapsi kariye