बरेली। खबर यूपी के बरेली जिले से है. भारत समाचार न्यूज़ चैनल ने दीपक शर्मा को कई आरोपों के चलते संस्थान से कार्यमुक्त कर दिया है.
दीपक शर्मा पर थानों में कई गंभीर मुकदमें हैं और वे जेल जा चुके हैं. एक मुकद्दमा प्रेमनगर थाने में अनूप रायजादा नाम के पत्रकार ने दर्ज कराया हुआ है.
दीपक शर्मा पर दूसरा मुकदमा जागेश्वर टीवी के संपादक मयंक गुप्ता की ओर से इज्जतनगर थाने में लिखाया गया है. इस मुकद्दमें में सूबे के मंत्री की पैरवी से एफआर लग गई लेकिन वादी के कोर्ट चले जाने के बाद डकैती, छेड़छाड़ और मारपीट का मामला फिर खुल गया जिसकी विवेचना कोतवाली पुलिस कर रही है.
आरोप है कि दीपक शर्मा ने अपने आपराधिक मामले छुपा कर पासपोर्ट जारी करा लिया है. इस मामले में एलआईयू ने उसका पासपोर्ट निरस्त करने के साथ ही मामला दर्ज करने की संतुति की है.
बताया जाता है कि भारत समाचार चैनल के संपादक ब्रजेश मिश्रा को दीपक शर्मा की कारगुजारियों के बारे में पता चला तो उन्होंने दीपक शर्मा को अपने चैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दीपक शर्मा इससे पहले जी न्यूज से हटाए जा चुके हैं.