दैनिक जागरण से खबर है कि झारखंड में तीन संपादकों का ट्रांसफर कर दिया गया है. प्रभावित यूनिटें हैं भागलपुर, रांची और पटना. चर्चा के मुताबिक दैनिक जागरण रांची के संपादकीय प्रभारी अश्वनी का ट्रांसफर पटना किया गया है. वहीं भागलपुर के संपादकीय प्रभारी किशोर झा के बारे में बताया जा रहा है कि उन्हें रांची भेजा गया है. भागलपुर में पटना से किसी के भेजे जाने की चर्चा है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इन लोगों को इसके बारे में बता दिया गया है. माना जा रहा है कि यह अभी शुरुआत है. आने वाले दिनों में बिहार व झारखंड में कई और संपादक बदले जाएंगे.