Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

मजीठिया : लेबर कोर्ट न जाएं, उप श्रमायुक्‍त कार्यालय से जारी करवाएं RC

नई‍ दिल्‍ली। रिकवरी को लेबर कोर्ट में भिजवाने से ज्‍यादा फायदेमंद उसकी आरसी कटवाना होगा। विभिन्‍न उप श्रमायुक्‍तों के यहां मजीठिया के अनुसार रिकवरी डालने वाले साथियों के मामले में प्रबंधन 20जे की आड़ में व्‍यर्थ का विवाद पैदा कर बिना फ‍टिमैन-प्रमोशन जमा करवाए उसे लेबर कोर्ट में भिजवाने की फिराक में लगा हुआ है। 20जे आपकी आरसी कटवाने में आड़े नहीं आती क्‍योंकि वर्किंग जर्नलिस्‍ट एक्‍ट की धारा 13 आपके वेजबोर्ड के अनुसार न्‍यूनतम वेतनमान पाने के अधिकार की रक्षा करती है। 20जे असल में क्‍या है धारा 16 और रुल 38 पढ़ने से समझ में आ जाएगा। यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता और भड़ास की तरफ से कर्मचारियों के लिए मजीठिया का केस लड़ रहे उमेश शर्मा ने दी।

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script><p>नई‍ दिल्‍ली। रिकवरी को लेबर कोर्ट में भिजवाने से ज्‍यादा फायदेमंद उसकी आरसी कटवाना होगा। विभिन्‍न उप श्रमायुक्‍तों के यहां मजीठिया के अनुसार रिकवरी डालने वाले साथियों के मामले में प्रबंधन 20जे की आड़ में व्‍यर्थ का विवाद पैदा कर बिना फ‍टिमैन-प्रमोशन जमा करवाए उसे लेबर कोर्ट में भिजवाने की फिराक में लगा हुआ है। 20जे आपकी आरसी कटवाने में आड़े नहीं आती क्‍योंकि वर्किंग जर्नलिस्‍ट एक्‍ट की धारा 13 आपके वेजबोर्ड के अनुसार न्‍यूनतम वेतनमान पाने के अधिकार की रक्षा करती है। 20जे असल में क्‍या है धारा 16 और रुल 38 पढ़ने से समझ में आ जाएगा। यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता और भड़ास की तरफ से कर्मचारियों के लिए मजीठिया का केस लड़ रहे उमेश शर्मा ने दी।</p>

नई‍ दिल्‍ली। रिकवरी को लेबर कोर्ट में भिजवाने से ज्‍यादा फायदेमंद उसकी आरसी कटवाना होगा। विभिन्‍न उप श्रमायुक्‍तों के यहां मजीठिया के अनुसार रिकवरी डालने वाले साथियों के मामले में प्रबंधन 20जे की आड़ में व्‍यर्थ का विवाद पैदा कर बिना फ‍टिमैन-प्रमोशन जमा करवाए उसे लेबर कोर्ट में भिजवाने की फिराक में लगा हुआ है। 20जे आपकी आरसी कटवाने में आड़े नहीं आती क्‍योंकि वर्किंग जर्नलिस्‍ट एक्‍ट की धारा 13 आपके वेजबोर्ड के अनुसार न्‍यूनतम वेतनमान पाने के अधिकार की रक्षा करती है। 20जे असल में क्‍या है धारा 16 और रुल 38 पढ़ने से समझ में आ जाएगा। यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता और भड़ास की तरफ से कर्मचारियों के लिए मजीठिया का केस लड़ रहे उमेश शर्मा ने दी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

राष्‍ट्रीय सहारा कर्मचारियों के केस के मामले में दिल्‍ली के उप श्रमायुक्‍त कार्यालय आए उमेश शर्मा ने व़हां उपस्थित साथियों को बताया कि सभी समाचार पत्र कर्मचारियों ने रिकवरियां धारा 17(1) के तहत लगाई हैं और तो और 14 मार्च 2016 को मजीठिया की सुनवाई के दौरान राज्‍यों के श्रम आयुक्‍तों को determinate करने के आदेश दिए हैं। जिसका सीधा सा मतलब है कि सभी उप श्रमायुक्‍त कार्यालय इन मामलों को determinate कर इसकी रिपोर्ट अपने-अपने श्रम आयुक्‍त कार्यालय में जमा करवाएंगे। जिसके बाद राज्‍यों के सभी जिलों से आई रिपोर्टों के आधार पर श्रम आयुक्‍त सुप्रीम कोर्ट में अपने-अपने राज्‍य की रिपोर्ट जमा करवाएंगे।

उन्‍होंने यह भी बताया कि उप श्रमायुक्‍त कार्यालय मजीठिया वेजबोर्ड की रिपोर्ट पढ़कर आसानी से रिकवरी की सही रकम का मूल्‍यांकन कर सकते हैं। मजीठिया रिपोर्ट में नया वेतनमान कैसे बनेगा के बारे में विस्‍तार से जानकारी है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के एक अन्‍य वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता का भी इस मामले में यही मानना है। उनके अनुसार एक बार रिकवरी कटने के बाद यदि उसे हाईकोर्ट में प्रबंधन द्वारा चुनौती दी जाएगी तो उसकी आधी रकम उसे अदालत के पास जमा करवानी पड़ेगी। जिससे संस्‍थान पर भी आर्थिक दबाव पड़ेगा। जरुरत पड़ने पर कर्मचारी अपनी मजबूरी के अनुसार अदालत में अर्जी देकर उसमें से कुछ रकम अपने लिए जारी भी करवा सकते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उधर, उत्तर प्रदेश के एक अन्‍य अधिवक्‍ता के अनुसार आईडी एक्‍ट की धारा 33(C) के तहत लेबर कोर्ट को वैसे तो इन मामलों का निपटान तीन महीने में करना होता है। परंतु बहुत ही कम मामलों में ऐसा हो पाता है। ज्‍यादातर मामलों के निपटान में लंबा समय लग जाता है। इसलिए उप श्रम आयुक्‍त कार्यालय से आरसी कटवाना ही बेहतर विकल्‍प होगा। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा हाईकोर्ट जाने पर इन मामलों का ज्‍यादातर चार-पांच तारीखों में ही निपटान हो जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Kashinath G Matale

    May 29, 2016 at 10:21 am

    Nagpur Maharashtra ke Additional labour Commissioner Office ka bahot bura hal hai.
    Yahapar date ke time par concerned officer absent rahate hai.
    Aisa bahot bar Hua hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement