इन दिनों मध्यप्रदेश में DNN न्यूज़ नाम का रीजनल चैनल काफी सुर्ख़ियों में है। चैनल बहुत जल्द प्रदेश में लांच होने की स्थिति में है। खास बात यह है कि इस चैनल का कर्ताधर्ता मशहूर दिलीप बिल्डकान के मालिक दिलीप सूर्यवंशी को बताया जा रहा है। दिलीप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बहुत करीबी माने जाते हैं। मुख्यमंत्री से अभयदान प्राप्त इस चैनल में काम करने के लिए जिले के स्ट्रिंगर व्याकुल दिखाई दे रहे हैं। दिलचस्प बात यह है मीडिया जगत में मुख्यमंत्री के चहेते इस नए चैनल की खूब चर्चाएं हो रही हैं।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पातर पर आधारित।
Comments on “मध्य प्रदेश में लॉन्च होगा मुख्यमंत्री के करीबी बिल्डर का चैनलः डीएनएन न्यूज़”
Plz provide the information for DNN channel. I am interested to join this channel