Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पत्रकार आलोक रघुवंशी के पिताजी और भड़ास एडिटर यशवंत के फूफाजी डॉ. कैलाश प्रसाद सिंह का निधन

फूफा जी डाक्टर केपी सिंह और फुआ प्रमिला सिंह. (फाइल फोटो)

फूफा जी नहीं रहे. डा. केपी सिंह. आज अभी थोड़ी देर पहले बीएचयू मेडिकल कालेज में आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 67 साल थी. वे मल्टी आर्गन फेल्योर से जूझ रहे थे.

मूलत: उन्हें डायबिटीज की समस्या थी. बाद में लीवर, किडनी, फेफड़ा समेत कई अंगों की दिक्कत सामने आई. काफी समय तक उनका बनारस के एक निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा जिसमें पांच लाख रुपये खर्च हुए. निजी अस्पताल की लूट और पैसा बनाने की मशीन में तब्दील हो चुके डाक्टरों की संवेदनहीनता को देखते हुए कुछ रोज पहले ही उन्हें बीएचयू मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां पहले उनका कोरोना का टेस्ट हुआ. रिपोर्ट निगेटिव आई. बीएचयू के डाक्टरों का एक पैनल उनके फ्लक्चुएट होते स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए था. पर बचाए न जा सके.

डा. केपी सिंह अपने पीछे पत्नी के अलावा चार पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गए हैं. बेटा आलोक रघुवंशी पत्रकार हैं और हाल फिलहाल तक अमर उजाला पानीपत में कार्यरत थे. पिता के लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते वे नौकरी छोड़कर मां-पिता के साथ रहने लगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

चारों बेटियां शादीशुदा हैं और वेल सेटल्ड हैं.

डा. केपी सिंह ने कोलकाता से डाक्टरी की पढ़ाई (BAMS, DMS) की थी. वे कई दशकों से ग़ाज़ीपुर जिले के हंसराजपुर कस्बे में घर पर रहकर निजी प्रैक्टिस करते थे. दस-बीस रुपए फीस में आसपास के दर्जनों गांवों के गरीबों का इलाज करते. उनके ईमानदार और सरल स्वभाव के चलते आसपास के गांवों के मरीजों की दिन-रात भीड़ लगी रहती. डा केपी सिंह ने कभी पैसे को प्राथमिकता नहीं दी. रोजाना कई ऐसे भी मरीज आते जिनके पास पैसे नहीं होते. ऐसे लोगों का मुफ्त में इलाज तो करते ही, खाना पानी भी देते.

Advertisement. Scroll to continue reading.

डा. केपी सिंह के निधन से हंसराजपुर इलाके और आसपास के गांवों में शोक का माहौल है. कई दशकों से उनकी मेडिकल फील्ड में सक्रियता के चलते दर्जनों गांवों के जन-जन से आत्मीयता डेवलप हो चुकी थी.

कोरोना के चलते बेहद गिने-चुने परिजनों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार आज बनारस में किया जाएगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्रद्धांजलि!

भड़ास एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
4 Comments

4 Comments

  1. फैसल खान

    May 10, 2020 at 12:24 pm

    ऊपर वाला मृत आत्मा को शांति दे,सभी परिजनों को सब्र अता फरमाये, बहुत दुख की घड़ी है

  2. Rajesh Kumar

    May 10, 2020 at 12:38 pm

    RIP. May God provide the

    • Rajesh Kumar

      May 10, 2020 at 12:39 pm

      Praying for eternal peace.

  3. Dinesh singh

    May 10, 2020 at 1:12 pm

    दशास्वमेध घाट नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement