Ravish Kumar : पंजाब में पत्रकार अजीत सिंह बुलंद पर हमला… पंजाब केसरी के पत्रकार अजीत सिंह बुलंद पर जानलेवा हमला हुआ है। शुक्रवार को जालंधर में बदमाशों ने कार से खींच कर मारा और घायल कर दिया। एक बदमाश ने मारने के लिए देसी कट्टा भी निकाला मगर लोगों की भीड़ देख कर भाग गया।
अजीत सिंह बुलंद को चोट आई है। उनका कैमरा और सोने की चेन छिन कर भाग गए। एफआईआर में नन्नू, पारस और तोता का नाम है जो पेशेवर अपराधी बताए जाते हैं। एक अन्य अखबार डेली संवाद ने लिखा है कि इन अपराधियों को कांग्रेस नेता का संरक्षण प्राप्त है इसलिए अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अजीत सिंह बुलंद ड्रग्स माफिया के खिलाफ लिखते रहे हैं। ट्रिब्यून अखबार के रिपोर्टर अजय जोशी ने लिखा है कि केस दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने अजीत सिंह से कोई संपर्क नहीं किया है। पंजाब केसरी ने लिखा है कि मारने वाले अपराधी मोटरसाइकिल पर घूमते हुए देखे जा रहे हैं मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की एफबी वॉल से.