करोड़ो की ब्लैकमेलिंग करने वाले जी समूह के संपादकों को अपने स्ट्रिंगरों का सुख रास नहीं आता है
करोड़ों की ब्लैकमेलिंग करने वाले जी समूह के संपादकों को अपने स्ट्रिंगरों का सुख रास नहीं आता है। बुलंदशहर में जी-मीडिया ग्रुप के स्ट्रिंगर अमित शर्मा की सेवायें चैनल ने समाप्त कर दी है। अमित शर्मा लंबे वक्त से जी मीडिया के साथ जुड़े हुए थे। उन्होने जी न्यूज, जी-संगम के लिए काम किया। लेकिन पिछले कई महीनों से वह काम से दूर थे।
चैनल ने बिना किसी नोटिस के 16 मार्च को उनका टर्मीनेशन लैटर जारी कर दिया। उनको चैनल से मिला आईडी और माइक लोगो जमा करने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि अमित शर्मा चैनल को बिना बताये अपने प्रापर्टी बिजनेस पार्टनर के साथ खाड़ी देश की 15 दिन की यात्रा पर निकल गये थे और इस दौरान चैनल खबरों को लेकर परेशान रहा। अमित शर्मा एक बार फिर एक राशन डीलर के साथ दुबई की यात्रा पर हैं। बताया जा रहा है वहाँ अमित शर्मा और उनकी मित्र मंडली ने पेट्रोलियम कारोबार में लंबा हाथ आजमाया है।
Comments on “दुबई यात्रा करने पर जी मीडिया ने की अपने स्ट्रिंगर की छुट्टी”
अमित शर्मा ने अखबार बाटने से अपने जीवन की शरुआत करी थी इस के बाद दैनिक जागरण पकड़ा और फिर ज़ी न्यूज़. एक मामूली सा अखबार बाटने वाला आज करोड़ों से ज़यादा की सम्पति का मालिक है.
बढ़िया काम में जुटे हैं.. कहां माइक लेकर दरवाजे-दरवाजे घुमाएंगे अब.. इन्हें तो पहले ही स्ट्रिंगरशिप को नमस्ते कर देना चाहिये था.