दिल्ली के एक अंग्रेजी अखबार में काम करने वाली 34 वर्षीय महिला पत्रकार ने अपने दोस्त पर ही रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस इस समय 38 वर्षीय आरोपी को तलाश रही है जो बीती रात वसंत कुंज पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद से फरार है. पुलिस के अनुसार, तलाकशुदा और एक आठ साल की बच्ची की मां महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह करीब छह साल पहले एक क्लब में आरोपी से मिली थी जिसके बाद वे दोस्त बन गए थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘महिला और आरोपी पूर्व में कुछ समय साथ भी रहे थे. यह महिला पत्रकार जयपुर की रहने वाली है लेकिन दिल्ली में बस गयी है और एक अंग्रेजी दैनिक के लिए बतौर पत्रकार काम करती है.’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं.